Bihar Live: बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे 6 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा

1 day ago

Last Updated:March 23, 2025, 11:00 IST

Bihar Top News LIVE: मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एक स्कार्पियो से इन बदमाशों को पकड़ा गया है जो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

 बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे 6 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा

बिहार की बड़ी खबरें

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के भुरकुड़वा पुल के समीप का है जहां से जिले के वरीय अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक स्कॉर्पियो वहां में कुछ संदिग्ध युवक बैठे हुए हैं जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना पर अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होते ही मोतीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही सभी अपराध कर्मी भागने लगे. लेकिन, पुलिस भी तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.  पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार, पप्पू कुमार, अजीत कुमार, रितिक रंजन, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार निवासी लक्ष्मण विश्वास और मीनापुर थाना क्षेत्र के स्वर्ण राज के रूप में हुई है.

बिहार सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी
पटना. बिहार सरकार ने लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन किया है, जबकि एक एक का स्थांतरण कर दिया है. एडीजी परेश सक्सेना को अपर आयुक्त असैनिक सुरक्षा का प्रभार सौंपा गया है, जबकि नैय्यर हसनैन ख़ान को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद एडीजी ईओयू का प्रभार मिला है. वहीं सरकार ने एडीजी अमित लोढ़ा को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो की जिम्मेवारी सौंपी है.

बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा, चार की मौत
बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में आज अहले सुबह ही एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.घटना नगर थाना क्षेत्र की खतोपुर चौक की है. बताया जा रहा है की खगड़िया की ओर से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेगूसराय की ओर आ रही थी इसी क्रम में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा सकराई और पलट गई. इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ चक निवासियों के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सभी नौ लोग पहाड़ चक से स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात के लिए गए थे और वापसी के क्रम में यह हादसा हुआ है. सभी लोग आपस में ग्रामीण एवं सगे संबंधी बताई जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

First Published :

March 23, 2025, 08:01 IST

homebihar

Bihar Live: बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे 6 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा

Read Full Article at Source