Bihar: वोटिंग से पहले RJD प्रत्याशी के दो PA गिरफ्तार, पास से मिले लाखों रुपये

1 week ago

होम

/

न्यूज

/

बिहार

/

Bihar: वोटिंग से पहले नोट का खेल! RJD प्रत्याशी बीमा भारती के दो PA गिरफ्तार, पास से मिले लाखों रुपये

राजद प्रत्याशी बीमा भारती के दो पीए लाखों रुपये के साथ पुलिस हिरासत में.राजद प्रत्याशी बीमा भारती के दो पीए लाखों रुपये के साथ पुलिस हिरासत में.

पूर्णिया. पूर्णिया में चुनाव से ऐन पहले पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि महागठबंधन में राजद की प्रत्याशी बीमा भारती के पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल दो स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे थे, तभी रूपौली थाना की पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी वाहन जांच के दौरान रूपौली थाना के पास ही पुलिस ने स्कॉर्पियो की जांच की तो उसमें 10 लाख रुपये बरामद किए गए. पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीमा भारती के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और दो स्कॉर्पियो को भी डिटेन किया गया है.

एसपी ने बताया कि बरामद रुपये की जांच की जा रही है. ये रूपये किस तरह के थे और ये लोग कहां लेकर जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. रुपये के सोर्स के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जाएगा.

इस बीच रुपये पकड़ाने के बात सुनते ही बीमा भारती  क्षेत्र के लिए रवाना हो गईं. गौरतलब है कि पूर्णिया लोकसभा सीट हॉट सीट बना है. यहां पर जहां राजद प्रत्याशी बीमा भारती मैदान में हैं, वहीं जदयू से संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय टक्कर है. कल मतदान भी होना है. चुनाव को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है और लगातार वाहनों की जांच की जा रही है.

बता दें कि चुनाव में रुपये और अन्य आपत्तिजनक सामानों के लेनदेन और आवागमन पर भी प्रशासन की पैनी नजर है. जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहन जांच की जा रही है. इसी दौरान आज सुबह बीमा भारती के दो पीए को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल उसके पास से बरामद रुपये की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस काम के लिए रुपये लेकर जा रहे थे.

.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Purnia news

FIRST PUBLISHED :

April 25, 2024, 13:18 IST

Read Full Article at Source