BMW Accident:गगनप्रीत ने खोल दिया 'वो राज', क्यों लेकर गई थी 20 KM दूर अस्पताल

1 hour ago

Last Updated:September 15, 2025, 18:07 IST

BMW accident Delhi: बीएमडब्ल्यू केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा आरोपी गगनप्रीत ने किया है. गगनप्रीत ने पुलिस को बताया है कि हादसे के बाद उसने पीड़ित नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को लेकर 20 किलोमीटर दूर क्यों गई आखिर क्या थी वजह?

गगनप्रीत ने खोल दिया 'वो राज', क्यों लेकर गई थी 20 KM दूर अस्पतालबीएमडब्ल्यू केस की आरोपी महिला गगनप्रीत ने पुलिस को बताया है कि वह 20 किलोमीटर दूर अस्पताल क्यों गई नवजोत को लेकर

नई दिल्ली. दिल्ली बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट मामले में उस सवाल को जवाब दिल्ली पुलिस को मिल गया है जो अब तक इस केस में सबसे बड़ी पहेली बना हुआ था. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में बीएमडब्ल्यू कार चलाने वाली महिला ने बता दिया है कि वह आखिरकार क्यों नवजोत सिंह को लेकर जीटीबी नगर के अस्पताल में गई. रविवार को दिल्ली में वित्तमंत्रालय के एक अधिकारी को टक्कर मारने वाली बीएमडब्ल्यू कार चला रही महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.

यह घटनाक्रम तब सामने आया जब दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दिल्ली के जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल और प्रसूति केंद्र का दौरा किया, जहां महिला और उसके पति भर्ती थे. इसके बाद पता चला कि कार चालक महिला हादसे के बाद दोनों पति-पत्नी को लेकर 20 किलोमीटर दूर अस्पतालम लेकर आई थी.

20 किलोमीटर दूर अस्पताल में लेकर क्यों गई?

बताया जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू कार में हादसे के साथ गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिसमें आगे की सीट पर उनकी बेटी (6 साल) बैठी थी और पीछे की सीट पर बेटा (4) गगनदीप के पति परीक्षित कक्कड़ और मेड बैठी थी. इस हादसे में बीएमडब्ल्यू कार में बैठे किसी शख्स को चोट नहीं आई. सिर्फ बाइक सवार नवजोत सिंह और उनकी पत्नी ही इस सड़क हादसे में घायल हुए थे जिसमें नजवोज की बाद में मौत हो गई थी. गगनप्रीत गुरुग्राम के अपने घर से निकले थे. दोनों का प्लान था कि बच्चों को मेड के साथ घर छोड़ने के बाद गुरुद्वारे जाने वाले थे. दिल्ली पुलिस को दिए बयान में महिला गगनदीप का कहना है कि कोविड में इस अस्पताल ने उसकी बच्ची को बचाया था. इसलिए हादसे के बाद नवजोत को गगनदीप इस अस्पताल में लेकर गई थी.

बस से भी टकराई थी बीएमडब्ल्यू

BMW ने सबसे पहले डिवाइडर में टक्कर मारी और उसके बाद गाड़ी पलट गई थी इसके बाद वह बगल में चल रही बस से भी टकराई थी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज मिला है उसमें महिला की BMW गाड़ी पहले रिंग रोड में दाहिनी तरफ डिवाइडर में अचानक टकराई और उसके बाद इनके ठीक आगे चले रही नवजोत की बाइक से टकराई जिसके बाद गाड़ी पलट गई और नवजोत गिर गए.

क्या है गगनप्रीत पर आरोप?

आरोपी गगनप्रीत को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिनमें धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर तेज या लापरवाही से वाहन चलाने या सवारी करने के अपराध से संबंधित है जो मानव जीवन को खतरे में डालता है या चोट पहुंचाने की संभावना है), धारा 125 (मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना है), धारा 105 (हत्या के बराबर न होने वाली गैर इरादतन हत्या) और धारा 238 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए झूठी जानकारी देना) शामिल हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

September 15, 2025, 17:20 IST

homedelhi

BMW Accident:गगनप्रीत ने खोल दिया 'वो राज', क्यों लेकर गई थी 20 KM दूर अस्पताल

Read Full Article at Source