BOB में आया Anti Cyclone, बिहार से पंजाब तक बारिश, जानें अन्य राज्य का हाल

15 hours ago

Last Updated:March 20, 2025, 06:14 IST

IMD Anti Cyclone Alert: बिगड़ते मौसम के बीच एक और बड़ी खबर है, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसकी वजह से पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा के आसपास के राज्यों में बारिश की संभावना है. वहीं...और पढ़ें

BOB में आया Anti Cyclone, बिहार से पंजाब तक बारिश, जानें अन्य राज्य का हाल

जानें आज के मौसम का हाल.

हाइलाइट्स

बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना है.पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी बारिश की संभावना है.

IMD Anti Cyclone Alert: मार्च का महीना पूर्वानुमानों से परे रहा है. देश के कई हिस्सों में तापमान आसमान छू रहा है, तो कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान सामान्य बना हुआ है. वहीं, दिल्ली के लिए तो मार्च का महीना खुशखबरी वाला रहा क्योंकि यहां न केवल तापमान से राहत मिली है बल्कि हवा भी साफ हुई है. एक्यूआई सामान्य स्तर पर पहुंच गई है. मौसम विभाग के आज के पूर्वानुमान में जानेंगे कि देश के किन हिस्सों में आज कैसा मौसम रहेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Anti Cyclonic Circulation in Bay Of Bengal) बन रहा है. इसकी वजह से देश के कई हिस्सों में खासकर के पूर्वी राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राज्यों में तेज हवाएं, 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. बिहार में आज और कल बारिश हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 22 मार्च तक, पश्चिम मध्य प्रदेश, दार्जिलिंग और सिक्किम में 20 और 21 मार्च को, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बॉर्डर वाले इलाके विदर्भ में 21 और 22 मार्च को बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमान (IMD Prediction) में उड़ीसा और झारखंड में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इन राज्यों में 20 और 22 मार्च को भारी बारिश की संभावना है.

Cyclonic Circulation कराएगा बारिश?
मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में एक नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. यह दक्षिण पश्चिम राजस्थान (North West Rajasthan) पर टिका हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि इसकी वजह से बिजली गरज के साथ तेज हवाओं की चलने की संभावना है. इसकी वजह से आज पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. साथ ही उत्तर प्रदेश में आज से 22 मार्च तक गरज तड़प के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है.

नॉर्थ ईस्ट में बारिश का दौर जारी
असम के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से नॉर्थ ईस्ट वाले राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट को समझे तो इन राज्यों में न केवल हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है बल्कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 23 मार्च तक अत्यंत भारी बारिश और बर्फबारी तो असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में आज ओले गिरने की संभावना है.

कहां पर कैसा तापमान?
मौसम विभाग ने देश के हिस्सों में तापमान का रिपोर्ट जारी किया है. इसके हिसाब से जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान कैसा रहने वाला है और किन राज्यों में हीट वेव यानी लू चलने की संभावना है. उत्तर पश्चिमी राज्यों में दो डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने की संभावना है. वहीं, मध्य भारत में अगले 48 घंटे तक तापमान में कोई बदलाव नहीं है. लेकिन, उसके बाद दो दिन होता है लगातार दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट की संभावना है. पूर्वी भारत में अगले दो दिन तक 4 से 6 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिन तक देश के किसी भी हिस्सों में हीट वेव का अलर्ट नहीं जारी किया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 20, 2025, 06:14 IST

homenation

BOB में आया Anti Cyclone, बिहार से पंजाब तक बारिश, जानें अन्य राज्य का हाल

Read Full Article at Source