BPSC Exam में नॉर्मलाइजेशन खत्म पर अभी बाकी है 2 मांग, क्या आयोग लेगा फैसला?

2 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन खत्म पर अभी बाकी है ये दो बड़ी मांग, क्या बिहार लोक सेवा आयोग लेगा बड़ा फैसला?

बिहार लोक सेवा आयोग ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है.

हाइलाइट्स

बीपीएससी 70वीं पीटी एग्जाम में नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा लागू. बिहार लोक सेवा आयोग के फैसले पर BPSC अभ्यर्थियों में जश्न.

पटना. बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th PT Exam) में नॉर्मलाइजेशन को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. शुक्रवार की शाम बिहार लोक सेवा आयोग ने एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि 70वीं पीटी  में नॉर्मलाइजेशन अपनाए जाने का पहले से ही कोई प्रस्ताव नहीं था. बीपीएससी ने इसे पूरी तरह से अफवाह करार दिया. बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि यह कुछ कोचिंग संचालक और छात्र नेताओं की तरफ से इस मामले को लेकर अभ्यर्थियों को दिग्भ्रमित किया गया. आयोग ने कहा है कि कदाचार मुक्त परीक्षा कराना आयोग का हमेशा से उद्देश्य रहा है और मल्टीप्ल पेपर तैयार करना उसी का एक अहम हिस्सा है. हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि बीपीएससी 70वीं पीटी का आयोजन किसी एक सेट से ही कराया जाएगा.

बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों से शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा की तैयारी करने की भी अपील की है. आयोग ने कहा है कि विज्ञापन के किसी भी कंडिका में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाने की कही चर्चा नहीं की गई है. बिहार लोक सेवा आयोग के पत्र जारी किए जाने के बाद गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बीच खुशी की लहर फैल गई. छात्र आयोग के फैसले के बाद जश्न मनाने में जुट गए. बता दें कि अभ्यर्थियों के साथ खान सर भी विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे थे. एक समय उनकी गिरफ्तारी और फिर बाद में उनको हिरासत में लिए जाने की खबरों से छात्रों में आक्रोश फैल गया था. बाद में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने इन दोनों ही बातों से मना किया.

हालांकि, आयोग के फैसले को लेकर कोचिंग संचालक गुरु रहमान ने कहा कि हमारी तीन मांगें थीं, जिनमें एक मांग नॉर्मलाइजेशन वाली तो आयोग ने मान ली, लेकिन अभी भी हमारी दो मांगे यथावत हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा की तिथि लोक सेवा आयोग को बढ़ा देनी चाहिए और साथ ही सर्वर डाउन होने के कारण 80 से 90000 छात्र फॉर्म नहीं भर पाए हैं, तो ऐसे छात्रों को फिर से फॉर्म भरने का मौका दिया जाना चाहिए. गुरु रहमान ने उम्मीद जाहिर की कि इस मांग पर आयोग सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा. उधर, शुक्रवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी धरना स्थल पर पहुंचे और अभ्यर्थियों से मुलाकात की.

Tags: Bihar latest news, BPSC exam, Patna News Today

FIRST PUBLISHED :

December 7, 2024, 07:12 IST

Read Full Article at Source