केजरीवाल की बढ़ेगी मुसीबत? LG के आदेश पर विजिलेंस एक्टिव, PWD से 5 दिन में मांगी रिपोर्ट, जानें क्या है मामला
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. केजरीवाल के पुराने आधिकारिक आवास में कथित तौर पर लाखों-करोड़ों रुपये के सामान लगाने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर विजिलेंस डिपार्टमेंट अब एक्टिव हो गया है. विजिलेंस ने इस मामले में PWD से पांच दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बता दें कि यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने 20 नवंबर 2024 को एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर गंभीर आरोप लगाए थे. बीजेपी नेता ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास में लाखों-करोड़ों रुपये के सामान लगवाए हैं.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
December 26, 2024, 16:28 IST