Breaking News: उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट की शख्त टिप्पणी- फिल्म रिलीज...

8 hours ago

Live now

Last Updated:July 16, 2025, 11:46 IST

Today Live: बिहार में एसआईआर पर जारी बवाल के बीच बढ़ते क्राइम को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप जारी है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर माफियाओं के सरगना होने के आरोप लगाए हैं....और पढ़ें

 उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट की शख्त टिप्पणी- फिल्म रिलीज...

आज दिन भर कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहने वाली हैं.

Today Live: आज बुधवार 16 जुलाई को कई बड़ी खबरों के दिन भर सुर्खियों में रहने की संभावना है. धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन और उसके साथियों को आज यूपी एटीएस की अदालत में पेश किया जाएगा. उधर बिहार में चुनावी माहौल गरम है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर माफियाओं का सरगना होने का आरोप लगाया है. एसआईआर पर भी बवाल जारी है. एनडीए की सहयोगी टीडीपी ने एसआईआर पर सवाल उठाए हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन होगा. इस बीच उदयपुर फाइल्स मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. हरियाणा में प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.

Today Live: उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट की शख्त टिप्पणी- फिल्म रिलीज हुई तो....

फिल्म उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट ने शख्त टिप्पणी की है. शीर्ष अदालत ने इस फिल्म पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को उचित ठहराते हुए कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो बड़ा नुकसान होगा. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 जुलाई तय कर दी है.

Today Live: फिल्म उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Today Live: उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोपी जावेद की ओर से यह याचिका दाखिल की गई है. इस मामले में जावेद की गिरफ्तारी भी हुई थी. याचिकाकर्ता की ओर से से वरिष्ठ वकील मेनका गुरुस्वामी ने मेंशन कर मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच जल्द सुनवाई को तैयार हो गई है. याचिका में कहा गया है कि अगर फिल्म पर लगी रोक को हटाया जाता है तो निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर असर पड़ेगा.

पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो की फ्लाइट रनवे पर ओवरशूट

पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार रात अचानक से हड़कंप मच गया. यहां इंडिगो की दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट 6E-2482 के लैंडिंग के दौरान रनवे पर ओवरशूट करने की नौबत आ गई. इसी आशंका के चलते पायलट ने विमान को दोबारा उड़ाने (गो-अराउंड) का फैसला लिया. फ्लाइट में 173 यात्री सवार थे, जिनकी कुछ पल के लिए सांसे थम सी गईं. अगर पायलट ने वक्त रहते सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो यह विमान पटना के पोलो रोड पर स्थित मंत्रियों और अधिकारियों के आधिकारिक आवास से टकरा सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो जाता.

114 साल के एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार

पंजाब के बुजुर्ग एथलीट 114 साल के फौजा सिंह की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हादसे के वक्त तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार चला रहा था और टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने मंगलवार देर रात उसे उसके गांव करतारपुर से गिरफ्तार किया. हादसे के बाद से ही वह कार समेत फरार चल रहा था.

homenation

: उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट की शख्त टिप्पणी- फिल्म रिलीज...

Read Full Article at Source