BREAKING: मुंबई एयरपोर्ट पर नेटवर्क ग्लिच, नहीं प्रिंट हो पा रहे बोर्डिंग पास

2 weeks ago

Live now

Last Updated:August 09, 2025, 18:29 IST

Today: एयरफोर्स चीफ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहुत बड़ा खुलासा किया है. भारत ने पाकिस्तान के 5 जेट समेत 6 विमान मार गिराए थे. वहीं, देश में आज रक्षाबंधन का पर्व बनाया जा रहा है. दिल्ली में प्रधानमंत्री ...और पढ़ें

 मुंबई एयरपोर्ट पर नेटवर्क ग्लिच, नहीं प्रिंट हो पा रहे बोर्डिंग पास

ब्रेकिंग न्यूज़

in Hindi: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बेंगलुरु में पाकिस्तान की हवा निकाल देने वाला खुलासा किया. 7 मई को पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक खुफिया विमान को 300 किमी दूर से एस-400 सिस्टम से तबाह कर दिया. जैकबाबाद और भोलारी एयरबेस राख हो गए, सौ से ज्यादा आतंकी ढेर हुए.

इधर, दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के आवास (7 लोक कल्याण मार्ग) पर रक्षाबंधन पर बच्चों का उत्साह देखने लायक था. नन्हीं कलाईयों से बंधी राखियों में देशभक्ति की खुशबू थी. एक बच्ची ने पीएम को ‘मातृभूमि का चंदन’ कहा, तो दूसरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गर्व जताया. पीएम ने भी बच्चों को चेताया, ‘भारत का भविष्य तुम्हारे हाथ में है, इसे कमजोर मत होने देना.’

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप और पुतिन को साफ संदेश दे डाला है कि ‘यूक्रेन की जमीन किसी की जागीर नहीं.’ ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात में उन्होंने चेताया कि यूक्रेन को दरकिनार करके की गई कोई भी डील कूड़े में जाएगी.

RG Kar Protest LIVE: अभया के माता-पिता ने किया विरोध प्रदर्शन, कोलकाता पुलिस ने किया लाठीचार्ज

RG Kar Protest LIVE: आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की पहली वर्षगांठ पर ‘नबन्ना अभिजन’ रैली का आयोजन किया है. इस रैली को अभया के माता-पिता ने नेतृत्व किया. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विरोध मार्च निकाला. सुवेंदु ने कहा, ममता बैनर्जी डर गयी है. यह पुलिस जो है, इनको DA नहीं मिलता है लेकिन यह फिर भी ऐसा करते हैं. हम ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगते हैं. यह प्रोटेस्ट अभया के लिए है. एक साल हो गया है इन्साफ नहीं मिला है.

Operation Sindoor Big Breaking: पाक के 5 फाइटर जेट हुए थे तबाह: ऑपरेशन सिंदूर पर एयर चीफ मार्शल का बड़ा खुलासा

Airforce Big Breaking: वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी. 9 अगस्त को बेंगलुरु एलएम कात्रे लेक्चर में एयर चीफ मार्शल ने कहा कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों ने 5 पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों और एक एईडब्ल्यू/सी और ईएलआईएनटी (AEW&Cएयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल और ELINTइलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस) विमान को मार गिराया. उन्होंने एक स्लाइड पेश कर इसकी जानकारी दी. इसमें उन्होंने पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हुए नुकसान को भी दिखाया. उन्होंने हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरों से नुकसान की सटीकता जांची गई. सिंह ने बताया कि इन हमलों में एस-400 मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल हुआ, जिसने 300 किमी की दूरी से एईडब्ल्यू/सी विमान को निशाना बनाया.

Today : बड़ा हादसा टला, एयरक्राफ्ट की लैंडिंग गियर में आई दिक्कत

Today : महाराष्ट्र के बारामती में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की उतारते समय लैंडिंग गियर में दिक्कत आई. लैंडिंग के समय गियर बाहर निकल गया, जिससे एयरक्राफ्ट को मुश्किलों से लैंड कराया जा सकता. हालांकि, राहत की बात यह है कि पायलट सुरक्षित हैं. घटना की जांच के लिए डीजीसीए ने कार्रवाई शुरू की है. यह हादसा रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी के विमान से जुड़ा है.

Today : कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में दो जवान शहीद, 4 घायल

Kulgam Operation: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इस ऑपरेशन के दौरान 4 जवानों के घायल होने की खबर है. अखल के जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियान का आज 9वां दिन है. पिछले 20 सालों में कश्मीर में यह सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान है. इस ऑपरेशन में बीती रात को हुई ताजा गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, 4 जवान घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. पिछले हफ्ते शुक्रवार 1 अगस्त को शुरू हुई इस ऑपरेशन में अब तक 3 आतंकियों को मार गिराया गया है. वहीं, 15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम कर दी गई है.

Today : ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली, शख्स ने पत्नी और दो बोटियों की हत्या

Today : दिल्ली के करवाल नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रदीप नाम के शख्स ने अपनी पत्नी जयश्री और अपनी 5 साल व 7 साल की दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी. यह वारदात शुक्रवार रात को हुई, जिसके बाद आरोपी प्रदीप मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शनिवार सुबह, 9 अगस्त 2025 को घटना की जानकारी मिलने पर जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रदीप और जय श्री के बीच घरेलू विवाद चल रहा था.

Today : 15 अगस्त से पहले दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद, STF का बड़ा एक्शन

Today : स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बड़ी अनहोनी टल गई. साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार इलाके से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. इसमें 10 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और अतिरिक्त मैगजीन शामिल हैं. सभी हथियार अत्याधुनिक (सॉफ्टिकेटेड) श्रेणी के हैं, जो 15 अगस्त से पहले दिल्ली में अपराधिक या आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल हो सकते थे. STF अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई. मामले की जांच जारी है, और हथियारों की सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 09, 2025, 09:55 IST

homenation

BREAKING: मुंबई एयरपोर्ट पर नेटवर्क ग्लिच, नहीं प्रिंट हो पा रहे बोर्डिंग पास

Read Full Article at Source