BSRTC में 33% आरक्षण, ई-रिक्शा पर सब्सिडी, बिहार बजट में महिलाओं के लिए ऐलान

7 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 14:57 IST

Bihar Budget 2025: नीतीश सरकार ने 2025-26 के लिए 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, कन्या विवाह मंडप, Gym on wheels, 33% आरक्षण और ई-रिक्शा सब्सिडी की घोषणाएं की गईं.

BSRTC में 33% आरक्षण, ई-रिक्शा पर सब्सिडी, बिहार बजट में महिलाओं के लिए ऐलान

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट 2025-26 पेश किया.

हाइलाइट्स

नीतीश सरकार ने 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश किया.महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और ई-रिक्शा सब्सिडी की घोषणा.महिलाओं को 33% आरक्षण और Gym on wheels की सुविधा.

पटना. विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सदन में बजट पेश करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में किसान, युवा, अनुसूचित जाति और जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार की घोषणाएं की गई हैं. नीतीश सरकार ने एक बार फिर महिलाओं को काफी सुविधाओं का ऐलान किया है. हर पचायत में गरीब लड़कियों के लिए कन्या विवाह मंडप की स्थापना किये जाने का ऐलन किया गया है. सभी शहरों में पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिये होंगे. पटना में चलाने व्यामशाला की स्थापना की जाएगी जिसकी ट्रेनर महिला होगी. पटना में महिलाओं के लिए Gym on wheels होगा.प्रमुख शहरों में काम काजी महिलाओं के लिए छात्रावास की स्थापना की जाएगी.

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा. महिलाओं को ई रिक्शा खरीदने के लिए सब्सिडी मिलेगी. महिला चालकों को ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन खरीदने के लिए नगर अनुदान दिया जाएगा. प्रमुख शहरों में महिला वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र बनेंगे जिसमें प्रशिक्षक महिलाएं ही होंगी. प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस होगा जिसमें चालक, यात्री और कंडक्टर सभी महिलाएं ही होंगी. महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त बिहार बजट में प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार हैं. 358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे. बड़े अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल का निर्माण होगा. 108 नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खुलेंगे.सभी प्रमंडालों में कैंसर अस्पताल खुलेंगे. बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा.पिछडों को दी जाने वाली छात्रवृत्त्ति दोगुनी की जाएगी. एससी एसटी की छात्रवृत्ति दोगुनी होगी. प्रत्येक प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम बनेंगे. साइबर अपराध रोकने के लिए डेटा सेंटर बनाये जाएंगे. प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेंगे, इसमें चालक और कंडक्टर महिला होंगी. नहर के किनारे सोलर प्लांट लगेंगे, इसके लिए 25 करोड़ का फंड बनेगा. होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जायेगा. महिला गाइड बहाल होंगे.पूर्णिया हवाई अड्डे से अगले तीन महीने में उड़ान शुरू हो जायेगा.

First Published :

March 03, 2025, 14:57 IST

homebihar

BSRTC में 33% आरक्षण, ई-रिक्शा पर सब्सिडी, बिहार बजट में महिलाओं के लिए ऐलान

Read Full Article at Source