Last Updated:May 15, 2025, 13:07 IST
CBSE 10th Results: हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की बेटी काशवी ने हर किसी को हैरान कर दिया है. काशवी ने 10वीं का एग्जाम पास कर लिया है, जबकि उसकी उम्र महज 11 साल है.

हिमाचल के पालमपुर की काशवी चर्चा में हैं.
धर्मशाला. 11 साल की काशवी ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में कामयाबी का झंडा गाड़ा है. काशवी का आईक्यू 20वीं सदी के महानतम भौतिकशास्त्री अल्बर्ट आइंस्टीन के आईक्यू के करीब है. हालांकि, सबके मन में एक सवाल है कि 11 साल की काशवी ने इतनी छोटी सी उम्र में 10वीं की एग्जाम कैसे दिया. जबकि सरकार तो छह साल के बच्चे को ही स्कूलों में एडमिशन देते है. ऐसे में न्यूज18 आपको इस पूरे मामले की जानकारी देने जा रहा है और बताएगा कि यह कैसे संभव हुआ.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा के पालमपुर को चाय के बागानों के लिए जाना जाता है. इस छोटे से शहर की 11 साल की बेटी है काशवी. अपनी अनूठी प्रतिभा के चलते काशवी लोगों का ध्यान खींचा है. पालमपुर के लोहना की हिमुड़ा कॉलोनी में अपने माता पिता के साथ रहने वाली काशवी मंगलवार को घोषित सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा में 95 फीसदी अंक हासिल किए.
जानकारी के अनुसार, काशवी ने दसवीं के रिजल्ट में इंग्लिश में 89 अंक झटके हैं. इसी तरह गणित में काशी के 93 अंक, हिंदी में 88, साइंस में 92 और सोशल साइंस में उसे 82 अंक मिले हैं. 11 साल की काशवी का जन्म 12 मार्च, 2014 को हुआहै. उनके पिता पेशे से टीचर हैं.
काशवी ने बताया कि उसने 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम रखा है और वह साइंस की फील्ड में ही आगे बढ़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वह आईआईटी बॉम्बे में जान चाहती हैं. वह बताती हैं कि वह 12 क्लास में और अच्छा करना चाहती है. काशवी ने बताया कि 2022 में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने उन्हें आठवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी. वह उस दौरान तीसरी क्लास में पढ़ती थी. हालांकि, बाद में 10 क्लास के लिए उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से अनुमति लेनी पड़ी थी. काशवी ने कोराना काल मे लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई के दौरान तीसरी से लेकर सातवीं तक का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया था. नौवीं में भी सीबीएसई में रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट जाना पड़ा था. काशवी पढ़ाई के साथ साथ संगीत और खेल में भी ख़ासी रुचि रखती है.
काशवी का जन्म 2014 में हुआ था. उन्होंने तीसरी के बाद सीधे आठवीं में एडमिशन ली थी.
काशवी के पिता संतोष ने बताया कि कोविड काल में बेटी की प्रतिभा का पता चला था. उन्होंने कहा कि स्पेशल हाईकोर्ट से परमिशन ली और आठवीं की परीक्षा ली. उन्होंने बताया कि नौवीं सीबीएसई की तरफ से उसका रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो वह दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे. पिता ने बताया कि काशवी सवाल बहुत पूछती है. अपनी बेटी की प्रतिभा पर खुशी जताते हुए मां कमलेश ने कहा कि काशवी ने अच्छे मार्क्स हासिल किए हैं. वह बताती हैं कि उसने एक ही साल में दो दो क्लासिज पास कर सकती है.
काशवी की मां कमलेश.
धर्मशाला में हुआ था आईक्यू टेस्ट
गौरतलब है कि साल 2021 में काशवी का हाईकोर्ट के कहने पर ही आईक्यू टेस्ट करवाया गया था, जिसमें पता चला था कि उनका आईक्यू उस दौरान 13 साल की उम्र के बच्चे के बराबर है. हालांकि, काशवी उस दौरान महज 7 साल थी. डॉक्टर्स की टीम ने काशवी का आईक्यू 154 आंका था. गौरतलब है कि करोड़ों में एक ही इंसान का आईक्यू स्कोर 147 होता है, जबकि काशवी का आईक्यू स्तर इससे भी अधिक है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Palampur,Kangra,Himachal Pradesh