Most expensive mangoes: मध्यमग्राम के शिवम गार्डन में लाखों रुपये का जापानी मियाजाकी आम देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसकी सुरक्षा के लिए गार्ड और CCTV तैनात हैं.
Local18Last Updated :April 30, 2025, 15:26 ISTShikhar Shukla
01

कोलकाता के मध्यमग्राम इलाके के शिवम गार्डन में इन दिनों एक खास आम को देखने के लिए भीड़ जमा हो रही है. यह आम कोई साधारण नहीं, बल्कि जापान में उगने वाला बेहद कीमती ‘मियाजाकी’ आम है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है.
02

आम की सुरक्षा के लिए गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. गार्डन के मालिक बप्पी सिन्हा रॉय ने इसे शौक से लगाया था, लेकिन अब यह आम पूरे इलाके की चर्चा का विषय बन गया है.
03

बप्पी सिन्हा रॉय ने बताया कि इस मियाजाकी आम के पेड़ को लगाने में काफी खर्च हुआ है और इसकी देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. एक खास माली इसे रोज संभालता है, और चोरी या नुकसान से बचाने के लिए 24 घंटे सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. यह आम अब सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि एक बेशकीमती धरोहर बन चुका है.
04

आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस आम में ऐसा क्या है जो इसे इतना महंगा बनाता है? मियाजाकी आम जापान में उगाया जाता है और इसकी कीमत विदेशों में ढाई से तीन लाख रुपये प्रति किलो तक जाती है. इसका रंग लाल और सुनहरा होता है, स्वाद मीठा और खास खुशबू वाला होता है. ये आम शरीर में कोलेस्ट्रॉल कम करता है और कैंसर जैसी बीमारियों से भी बचाने में मदद करता है.
05

शिवम गार्डन में सिर्फ मियाजाकी ही नहीं, बल्कि अल्फांसो और थाईलैंड की केले जैसे आकार की आमों की किस्में भी लगाई गई हैं. अल्फांसो की कीमत 1500 से 2000 रुपये दर्जन तक जाती है.
06

हालांकि, लोगों की नजरों में अब सिर्फ मियाजाकी आम ही छाया हुआ है. इस गार्डन में लोग रोज आ रहे हैं, फोटो खिंचवा रहे हैं और इसे नजदीक से देखने का मौका ले रहे हैं.
07

गार्डन के मालिक बप्पी सिन्हा रॉय ने बताया कि उन्होंने यह मियाजाकी आम का पेड़ सिर्फ अपने शौक के लिए लगाया था. वे इसे बेचना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, "लोग इसे देखने आ रहे हैं और हम इसके लिए कोई पैसे नहीं ले रहे. मुझे खुशी है कि मेरा लगाया हुआ पेड़ अब लोगों के लिए आकर्षण बन गया है."
08

अब शिवम गार्डन सिर्फ एक निजी बाग नहीं रह गया है, बल्कि यह मध्यमग्राम में एक नया टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. सोशल मीडिया पर भी इस आम की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. आम की सुरक्षा, उसका रंग-रूप और दुर्लभता इसे खास बनाती है, और लोग इसे देखने दूर-दूर से आ रहे हैं.