CCTV और गार्ड भी..किसी VIP के लिए नहीं, ये इंतजाम आम बचाने के लिए किए गए

4 hours ago

Most expensive mangoes: मध्‍यमग्राम के शिवम गार्डन में लाखों रुपये का जापानी मियाजाकी आम देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसकी सुरक्षा के लिए गार्ड और CCTV तैनात हैं.

Local18Last Updated :April 30, 2025, 15:26 ISTEditor pictureWritten by
  Shikhar Shukla

01

Local18

कोलकाता के मध्‍यमग्राम इलाके के शिवम गार्डन में इन दिनों एक खास आम को देखने के लिए भीड़ जमा हो रही है. यह आम कोई साधारण नहीं, बल्कि जापान में उगने वाला बेहद कीमती ‘मियाजाकी’ आम है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है.

02

Local18

आम की सुरक्षा के लिए गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. गार्डन के मालिक बप्पी सिन्हा रॉय ने इसे शौक से लगाया था, लेकिन अब यह आम पूरे इलाके की चर्चा का विषय बन गया है.

03

Local18

बप्पी सिन्हा रॉय ने बताया कि इस मियाजाकी आम के पेड़ को लगाने में काफी खर्च हुआ है और इसकी देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. एक खास माली इसे रोज संभालता है, और चोरी या नुकसान से बचाने के लिए 24 घंटे सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. यह आम अब सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि एक बेशकीमती धरोहर बन चुका है.

04

Local18

आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस आम में ऐसा क्या है जो इसे इतना महंगा बनाता है? मियाजाकी आम जापान में उगाया जाता है और इसकी कीमत विदेशों में ढाई से तीन लाख रुपये प्रति किलो तक जाती है. इसका रंग लाल और सुनहरा होता है, स्वाद मीठा और खास खुशबू वाला होता है. ये आम शरीर में कोलेस्ट्रॉल कम करता है और कैंसर जैसी बीमारियों से भी बचाने में मदद करता है.

05

Local18

शिवम गार्डन में सिर्फ मियाजाकी ही नहीं, बल्कि अल्फांसो और थाईलैंड की केले जैसे आकार की आमों की किस्में भी लगाई गई हैं. अल्फांसो की कीमत 1500 से 2000 रुपये दर्जन तक जाती है.

06

Local18

हालांकि, लोगों की नजरों में अब सिर्फ मियाजाकी आम ही छाया हुआ है. इस गार्डन में लोग रोज आ रहे हैं, फोटो खिंचवा रहे हैं और इसे नजदीक से देखने का मौका ले रहे हैं.

07

Local18

गार्डन के मालिक बप्पी सिन्हा रॉय ने बताया कि उन्होंने यह मियाजाकी आम का पेड़ सिर्फ अपने शौक के लिए लगाया था. वे इसे बेचना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, "लोग इसे देखने आ रहे हैं और हम इसके लिए कोई पैसे नहीं ले रहे. मुझे खुशी है कि मेरा लगाया हुआ पेड़ अब लोगों के लिए आकर्षण बन गया है."

08

Local18

अब शिवम गार्डन सिर्फ एक निजी बाग नहीं रह गया है, बल्कि यह मध्‍यमग्राम में एक नया टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. सोशल मीडिया पर भी इस आम की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. आम की सुरक्षा, उसका रंग-रूप और दुर्लभता इसे खास बनाती है, और लोग इसे देखने दूर-दूर से आ रहे हैं.

Read Full Article at Source