जाति जनगणना: विपक्ष में क्रेडिट लेने की होड़, कांग्रेस-RJD का अलग-अलग दावा

4 hours ago

Last Updated:April 30, 2025, 18:10 IST

Caste Census: केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है. कांग्रेस नेता उदित राज ने इसे कांग्रेस की जीत बताया, जबकि बीजेपी ने इसे सामाजिक न्याय का कदम कहा. JDU ने पीएम मोदी का आभार जताया.

 विपक्ष में क्रेडिट लेने की होड़, कांग्रेस-RJD का अलग-अलग दावा

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

केंद्र सरकार ने जाति जनगणना का फैसला लिया.कांग्रेस ने इसे अपनी जीत बताया.जेडीयू ने पीएम मोदी का आभार जताया.

Caste Census: जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जाति जनगणना, मूल जनगणना में ही शामिल होगी. हालांकि इस फैसले को विपक्ष बिहार चुनाव से जोड़ रहा है. देश के तमाम नेताओं के बयान इस मुद्दे पर आने शुरु हो गए हैं.

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, ‘मोदी सरकार मजबूर हो गई जाति जनगणना कराने के लिए. यह कांग्रेस की जीत है. बहुजन समाज राहुल गांधी जी को धन्यवाद देता है, उनका निरंतर प्रयास रंग लाया. बहुत कोशिश किया बीजेपी/ आरएसएस ने रोकने के लिए लेकिन अंत में झुकना पड़ा.’

मोदी सरकार मजबूर हो गई जाति जनगणना कराने के लिए । यह कांग्रेस की जीत है । बहुजन समाज राहुल गांधी जी को धन्यवाद देता है, उनका निरंतर प्रयास रंग लाया । बहुत कोशिश किया बीजेपी/ आरएसएस ने रोकने के लिए लेकिन अंत में झुकना पड़ा ।

— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 30, 2025

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस मुद्दे पर X पर पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘कांग्रेस ने जाति जनगणना को टूलकिट के रूप में इस्तेमाल किया, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है जिसने सामाजिक न्याय के माध्यम से समानता के सिद्धांत को लागू किया है. आगामी जनगणना में जाति गणना को शामिल किया जाएगा.’

वहीं राजद सुप्रीमो राजद प्रमुख लालू यादव ने X पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने दावा किया कि कास्ट सेंसस की मूल पहल जनता दल की सरकार ने 1996-97 में की थी, जब वह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और देश में संयुक्त मोर्चा की सरकार सत्ता में थी. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “हमारी सरकार ने 2001 की जनगणना में जातिगत आंकड़े जुटाने का निर्णय कैबिनेट से पास किया था, लेकिन इसके बाद सत्ता में आई वाजपेयी जी की एनडीए सरकार ने उस फैसले पर अमल नहीं किया.”

वहीं जेडीयू ने पीएम मोदी को इस फैसले को लेकर आभार जताया है. JDU नेता संजय झा ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘देशभर में आगामी जनगणना के साथ जातीय गणना भी कराने के ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संपूर्ण जदयू परिवार की ओर से कोटिश: आभार एवं अभिनंदन. हमें विश्वास है, इस फैसले से वंचित तबकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए और अधिक कारगर योजना बनाने में मदद मिलेगी.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 30, 2025, 18:10 IST

homenation

जाति जनगणना: विपक्ष में क्रेडिट लेने की होड़, कांग्रेस-RJD का अलग-अलग दावा

Read Full Article at Source