CUET PG 2025 के सभी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

1 day ago

Last Updated:March 22, 2025, 16:49 IST

CUET PG Admit Card 2025 Released: NTA ने CUET PG 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीधे इस लिंक cuetpg.ntaonline.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET PG 2025 के सभी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

CUET PG 2025 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है.

CUET PG Admit Card 2025 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2025 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच निर्धारित है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuetpg.ntaonline.in/ के जरिए भी सीयूईटी पीजी 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. CUET PG 2025 परीक्षा 14 मार्च को शुरू हुई थी और यह 1 अप्रैल 2025 तक चलेगी. इससे पहले, 13 मार्च से 25 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं.

CUET PG Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर CUET PG एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विंडो में पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे PDF फाइल के रूप में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.
एक प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के दिन साथ ले जाएं.

एडमिट कार्ड पर महत्वपूर्ण जानकारी
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरणों को ध्यानपूर्वक चेक करना होगा.
उम्मीदवार का नाम, फोटो और हस्ताक्षर
रोल नंबर और आवेदन संख्या
लिंग (Male/Female/Others)
परीक्षा केंद्र का नाम, कोड और पता
परीक्षा का माध्यम (हिंदी/अंग्रेज़ी आदि)
परीक्षा की अवधि और रिपोर्टिंग समय
विषय और विषय कोड

यदि किसी भी प्रकार की जानकारी में त्रुटि हो या उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हों, तो उन्हें जल्द से जल्द NTA हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए.

CUET PG 2025 में क्या हुआ बदलाव
इस वर्ष NTA ने CUET PG 2025 परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इनमें निम्नलिखित शामिल हैं.
पंजीकरण शुल्क में वृद्धि की गई है.
नए परीक्षा केंद्र जोड़े गए हैं.
परीक्षा शहरों के विकल्प की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है.
परीक्षा की अवधि 90 मिनट कर दी गई है. पहले, यह 105 मिनट थी.

ये भी पढ़ें…
BHU में 63000 सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी
NEET में बनना चाहते हैं टॉपर, तो अपनाएं ये स्ट्रेटजी, सफलता कदम चूमेगी

First Published :

March 22, 2025, 16:49 IST

homecareer

CUET PG 2025 के सभी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

Read Full Article at Source