Last Updated:March 30, 2025, 19:58 IST
CUET UG 2025 को सबसे कंपीटिटिव एंट्रेंस एग्जाम में से एक है. जो कोई भी इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, उनके मन में अक्सर यह सवाल आता है कि क्या CUET के लिए NCERT की किताबें पर्याप्त हैं? अगर ऐसे सवाल आपके...और पढ़ें

NCERT कितना CUET UG 2025 परीक्षा के लिए है कारगर?
CUET UG 2025 Exam: सीयूईटी यूजी देश की सबसे कंपीटिटिव एंट्रेंस एग्जाम में से एक माना जाता है. इस परीक्षा की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के मन में यह सवाल अक्सर उठता है कि क्या NCERT की किताबें CUET के लिए पर्याप्त हैं? लेकिन इस सवाल का सीधा जवाब नहीं है क्योंकि NCERT की किताबें परीक्षा की तैयारी के लिए एक मजबूत आधार हो सकती है. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
परीक्षा की तैयारी में शामिल उम्मीदवारों को समझना महत्वपूर्ण है कि CUET UG केवल एकेडमिक नॉलेज पर आधारित नहीं है. इसमें जनरल नॉलेज, रीजनिंग, एंड कैलकुलेशन स्किल्स जैसे क्षेत्रों का भी टेस्ट किया जाता है, जो NCERT की किताबों में नहीं होते. इन क्षेत्रों की तैयारी के लिए अतिरिक्त संसाधनों का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है.
NCERT की किताबें हैं आधार
NCERT की किताबें परीक्षा की तैयारी में एक अहम भूमिका निभाती हैं, क्योंकि ये कक्षा 12वीं के कोर्सेज को अच्छी तरह से कवर करती हैं. ये किताबें मौलिक अवधारणाओं को समझने और कक्षा के विषयों पर मजबूत पकड़ बनाने में मदद करती हैं. हालांकि, CUET UG के लिए NCERT से आगे बढ़ना जरूरी है, क्योंकि परीक्षा में ऐसे सवाल हो सकते हैं जो इन अवधारणाओं के गहरे एप्लीकेशन की मांग करते हैं.
NCERT किताबों के साथ क्यों होती है अतिरिक्त मटेरियल की जरूरत
डेप्थ ऑफ़ कंटेंट: NCERT किताबें मूलभूत सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करती हैं, CUET UG में ऐसे प्रश्न हो सकते हैं, जो इन सिद्धांतों का अधिक गहरे लेवल पर टेस्ट करें. छात्रों को इन अवधारणाओं का अधिक विस्तार से अध्ययन करने की आवश्यकता होगी.
प्रैक्टिस क्वेश्चन: NCERT किताबों में परीक्षा के पैटर्न से मेल खाने वाले प्रश्न नहीं होते, खासकर MCQ के रूप में. इसलिए, सैंपल पेपरों और पिछले साल के प्रश्न पत्रों के साथ प्रैक्टिस करना जरूरी है.
जनरल एग्जाम प्रिपरेशन: CUET UG के सामान्य परीक्षा खंड में लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और करंट अफेयर्स शामिल हैं. ये सभी विषय NCERT में व्यापक रूप से कवर नहीं होते और इसके लिए डेडिकेटेड स्टडी मटेरियल की आवश्यकता होती है.
ये भी पढ़ें…
AIIMS की टक्कर का यह कॉलेज! ऐसे मिलता है यहां दाखिला, इन कोर्सेज की होती है पढ़ाई
पंजाब बोर्ड 5वीं रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, देखें पांच सालों का पास प्रतिशत
First Published :
March 30, 2025, 19:58 IST