Last Updated:March 23, 2025, 13:30 IST
CUET UG 2025 का फायदा केवल DU, JNU तक नहीं, इस बेहतरीन संस्थान में भी सुनहरा भविष्य का अवसर खुलेगा. अगर यहां दाखिला मिल जाता है, तो लाइफ सेट होने की संभावना बढ़ जाएगी.

CUET UG 2025 के जरिए इस टॉप कॉलेज भी मिलता है दाखिला
CUET UG 2025: सीईयूटी यूजी की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की पहली पसंद DU, JNU या फिर BHU होता है. लेकिन इससे अलग एक ऐसा भी संस्थान है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) के तर्ज पर बना हुआ है. इसमें भी दाखिला सीयूईटी यूजी के जरिए ही मिलता है. अगर एक बार यहां दाखिला मिल गया, तो लाइफ सेट होने की संभावना बढ़ जाती है. इस कॉलेज की खासियत है कि यहां प्लेसमेंट के लिए देश के बड़े बैंक SBI आती है. इसके अलावा कई अन्य बड़ी कंपनियां भी शामिल होती हैं. हम जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं, उसका नाम डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्कूल और इकोनॉमिक्स (BASE) है.
डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्कूल और इकोनॉमिक्स (BASE)
डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी इकोनॉमिक स्टडीज एंड रिसर्च के क्षेत्र में एक उभरता हुआ संस्थान है. इसकी स्थापना एक ऐसे बेहतरीन संस्थान की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से की गई थी, जो भारत के तेजी से विकसित होते आर्थिक परिदृश्य की आवश्यकताओं को पूरा कर सके. संस्थान का उद्देश्य इकोनॉमिक और संबंधित विषयों में टीचिंग और रिसर्च की एक विशिष्ट प्रणाली विकसित करना है. यह छात्रों को विभिन्न आधुनिक करियर विकल्पों के लिए तैयार करते हैं, जिसमें कॉर्पोरेट क्षेत्र, अकादमिक जगत, डेटा एनालिटिक्स और पब्लिक पॉलिसी शामिल है.
CUEG UG 2025 के जरिए मिलता है दाखिला
डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET – 2025) के माध्यम से एडमिशन मिलेगा. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी प्रोग्राम रेगुलर और आवासीय हैं.
दाखिला पाने की योग्यता
5 ईयर इंटीग्रेटेड एम.एससी. (इकोनॉमिक्स) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवार का द्वितीय पीयूसी/12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. आवेदन करने वालों के पास अंग्रेजी एक अनिवार्य भाषा के रूप में और गणित एक मुख्य विषय के रूप में होना चाहिए. साथ ही जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए न्यूनतम 65% अंक और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 60% अंक आवश्यक हैं.
ये भी पढ़ें…
OIL India में 80000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो फटाफट करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन
First Published :
March 23, 2025, 13:30 IST