Last Updated:May 25, 2025, 08:53 IST देशवीडियो
Delhi Rain Video: दिल्ली में शनिवार आधी रात के बाद आंधी-तूफान के बाद आई मूसलाधार बारिश ने सामान्य जनजीवन को पटरी से उतार दिया. दिल्ली कैंट इलाके में कार और बस पानी में डूब गए. वहीं, आंधी की वजह से अकबर रोड पर पेड़ गिर गया, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ. हालांकि, वीकेंड होने की वजह से रविवार को लोगों का मूवमेंट कम रहा. जहां-तहां गिरे पेड़ को हटाने काम चल रहा है. (इनपुट: ANI)