Last Updated:March 23, 2025, 07:41 IST
Diamond States Summit : न्यूज18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, यूपी, गुजरात, त्रिपुरा, हिमाचल, कर्नाटक, राजस्थान और एमपी को सम्मानित किया जाएगा.

डायमंड स्टेट्स समिट के मंच से कई राज्यों को सम्मानित किया जाएगा.
न्यूज18 इंडिया का डायमंड स्टेट्स समिट अपने ग्रैंड फिनाले के लिए पूरी तरह तैयार है. इस खास कार्यक्रम में उन राज्यों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस समारोह की शुरुआत रविवार सुबह से ही हो जाएगी. इस दौरान देश के विकास में आगे बढ़ने वाले कई राज्यों को सम्मान मिलेगा, जिनमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कई अन्य राज्य शामिल हैं.
इस कार्यक्रम की शुरुआत बिहार को सम्मानित करने से होगी. इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे, जो राज्य की ओर से यह सम्मान ग्रहण करेंगे और अपने विचार साझा करेंगे. इसके बाद महाराष्ट्र को सम्मानित किया जाएगा, जिसे राज्य के कैबिनेट मंत्री जयकुमार रावल ग्रहण करेंगे. इसके बाद छत्तीसगढ़ को सम्मान मिलेगा, जिसे कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी स्वीकार करेंगे.
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर को भी इस सम्मान समारोह में शामिल किया गया है. हरियाणा की ओर से विपुल गोयल, राजेश नागर और गौरव गौतम मौजूद रहेंगे. इस दौरान एक पैनल डिस्कशन भी होगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. जम्मू-कश्मीर का सम्मान वहां के चीफ सेक्रेटरी अटल डुल्लू ग्रहण करेंगे.
समारोह के दूसरे हिस्से में मेघालय को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा शामिल होंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश को दो सम्मान मिलेंगे, जिसे भारत सरकार में राज्य मंत्री जितिन प्रसाद स्वीकार करेंगे. इसके अलावा गुजरात और त्रिपुरा को भी सम्मान मिलेगा, जिसे उनके रेजिडेंट कमिश्नर और चीफ रेजिडेंट कमिश्नर ग्रहण करेंगे.
इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और मध्य प्रदेश को भी सम्मानित किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने-अपने राज्यों का सम्मान स्वीकार करेंगे.
इस आयोजन के जरिए उन राज्यों की सराहना की जाएगी, जिन्होंने देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 23, 2025, 07:41 IST