DRDO में बिना परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, ITI, ग्रेजुएट करें आवेदन

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 08:34 IST

Sarakri Naukri DRDO Recruitment 2025: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में नौकरी (Govt Jobs) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इन पदों पर आवेदन करने वाले सबसे पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.

DRDO में बिना परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, ITI, ग्रेजुएट करें आवेदन

DRDO Recruitment 2025: आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

DRDO Recruitment 2025: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए डीआरडीओ ने गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान (GTRE) के तहत अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

डीआरडीओ के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जो कोई भी यहां काम करने की इच्छा रखते हैं, वे 8 मई 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

डीआरडीओ के जरिए भरे जाने वाले पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी – इंजीनियरिंग: 75 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी – नॉन इंजीनियरिंग: 30 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी: 20 पद
आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी: 25 पद

डीआरडीओ में नौकरी पाने की योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस – इंजीनियरिंग: बी.ई./बी.टेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस – नॉन इंजीनियरिंग: उम्मीदवारों के पास बी.कॉम, बी.एससी, बी.ए, बीसीए, बीबीए की डिग्री होनी चाहिए.
डिप्लोमा अप्रेंटिस और आईटीआई अप्रेंटिस: संबंधित विषय में डिप्लोमा या आईटीआई योग्यता वाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

डीआरडीओ में फॉर्म के लिए क्या है आयु सीमा
डीआरडीओ भर्ती 2025 के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. (आरक्षित श्रेणियों और विकलांग व्यक्तियों के लिए आयु सीमा में छूट भारत सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगी.)

ऐसे होगा DRDO में चयन
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग के जरिए किया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
DRDO Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
DRDO Recruitment 2025 नोटिफिकेशन

डीआरडीओ में ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आवेदन के लिए निर्धारित फॉर्मेट में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं या संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ स्कैन की गई प्रति hrd.gtre@gov.in पर भेज सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन निम्नलिखित पते पर भेजे जाने चाहिए.
निदेशक,
गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय
पोस्ट बॉक्स नंबर 9302, सीवी रमन नगर, बेंगलुरु – 560 093

ये भी पढ़ें…
दिल्ली विश्वविद्यालय ऑड सेमेस्टर रिजल्ट exam.du.ac.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

First Published :

April 09, 2025, 08:34 IST

homecareer

DRDO में बिना परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, ITI, ग्रेजुएट करें आवेदन

Read Full Article at Source