Last Updated:July 16, 2025, 11:10 IST देशवीडियो
Fauja Singh CCTV Video: दिग्गज एथलीट फौजा सिंह की हत्या हो चुकी है. उनका आखिरी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें वह अपने घर से निकलते नजर आ रहे हैं. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि फौजा सिंह दोपहर 3:07 मिनट पर अपने घर के बाहर आते हैं और हाईवे की ओर जाते हैं. उनकी उम्र 114 थी. दिग्गज मैराथन धावक फौजा सिंह की हिट-एंड-रन हादसे में मौत हो गई. इस मामले में पंजाब पुलिस ने 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया है. हादसे के समय अमृतपाल की टोयोटा फॉर्च्यूनर ने उन्हें टक्कर मारी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने फॉर्च्यूनर (PB 20 C 7100) बरामद की. अमृतपाल ने अपराध कबूल किया और उसे भोगपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए रखा गया. देखिए फौजा सिंह का आखिरी सीसीटीवी फुटेज.