Last Updated:July 16, 2025, 12:05 IST
fauja singh latest news: हाल ही में कनाडा से भारत आए एनआरआई अमृतपाल ढिल्लों की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने एक महान धावक फौजा सिंह की जान ले ली. पुलिस ने कार चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया ...और पढ़ें

क्यों फौजा सिंह के अंतिम संस्कार में हो रही है देरी
नई दिल्ली. पंजाब के गौरव और अंतरराष्ट्रीय धावक फौजा सिंह को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने कुचल दिया. ये गाड़ी चला रहा था कनाडा से हाल ही में भारत लौटा NRI युवक अमृतपाल ढिल्लों जो अब पुलिस की गिरफ्त में है. उसने अरेस्ट के बाद बताया है कि वह अपना मोबाइल बेचकर घर लौट रहा था और गाड़ी की रफ्तार तेज़ थी. जैसे ही उसने फौजा सिंह को टक्कर मारी, घबराकर मौके से भाग निकला.
यह हादसा सोमवार दोपहर अमृतसर के बाहरी इलाके में हुआ, जिस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर PB 20 C 7100 है वो पहले अठोली गांव के एक व्यक्ति के नाम थी और दो साल पहले यह करतारपुर के दसूपुर गांव निवासी अमृतपाल को ट्रांसफर की गई थी. पुलिस ने अमृतपाल को गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा.
कौन था फौजा सिंह?
फौजा सिंह महज नाम नहीं था, एक प्रेरणा थे, जिनकी उम्र भले ही 100 के पार थी लेकिन जज़्बा एक युवा धावक जैसा था. उन्होंने देश और विदेश में कई मैराथन में भाग लिया और भारत का नाम रोशन किया. वह न सिर्फ एक एथलीट थे, बल्कि उस पीढ़ी की आवाज भी थे, जो जज्बे और मेहनत से कभी हार नहीं मानती.
क्या खुलासा किया आरोपी ने?
पुलिस पूछताछ में अमृतपाल ने बताया कि हादसे के समय वह फोन बेचकर घर लौट रहा था. उसने यह भी माना कि गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा थी और ब्रेक लगाते-लगाते टक्कर हो गई. हादसे के बाद वह घबरा गया और वहां से भाग गया.
अब आगे क्या?
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी अमृतपाल को अदालत में पेश किया जाएगा. दूसरी ओर, गांव में मातम पसरा है और हर कोई फौजा सिंह को आखिरी विदाई देने का इंतजार कर रहा है.
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1...और पढ़ें
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi