Germany में फेस्टिवल के दौरान लोगों पर चाकू से हमला, 3 की मौत, कई घायल

3 weeks ago

Germany News: जर्मनी के सोलिंगन शहर में एक फेस्टिवल के दौरान शुक्रवार देर रात एक हमलावर ने चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी. हमले में कम से कम पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए.  हमलावर फरार है और पुलिस के पास उसके बारे में अभी बहुत कम जानकारी है. पुलिस के अनुसार, इस हमले को संभवत: केवल एक व्यक्ति ने अंजाम दिया.

फेस्टिवल के आयोजकों में से एक फिलिप मुलर ने मंच पर आकर लोगों से कहा, ‘शांत रहकर घटनास्थल से जाएं, कृपया अलर्ट रहें क्योंकि दुर्भाग्य से अपराधी पकड़ा नहीं गया है.’ 

पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि ने उसे रात साढ़े नौ बजे के बाद एक अज्ञात अपराधी के फ्रोंहोफ चौराहे पर चाकू से अंधाधुंध हमला करने की सूचना मिली.

पुलिस ने बताया कि हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि क्षेत्र के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी हर्बर्ट रूल ने शनिवार तड़के घटनास्थल का दौरा करते समय बताया कि छह लोग घायल हुए हैं.

'यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर कौन था'
‘नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया’ राज्य के गृहमंत्री रेउल ने कहा, ‘हममें से कोई नहीं जानता कि हमला क्यों किया गया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अभी हमले के मकसद के बारे में कुछ नहीं कह सकता और यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर कौन था.’

मेयर टिम कुर्जबैक ने फेसबुक पर लिखा, ‘आज शाम, सोलिंगन में हम सभी सदमे में हैं. हम सभी अपने शहर की वर्षगांठ साथ मनाना चाहते थे और अब हम लोगों के हताहत होने का शोक मना रहे हैं.’उन्होंने कहा, ‘हमारे शहर पर हमला होने से मेरा दिल बहुत दुखी है.’

शहर की 650वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘डाइवर्सिटी फेस्टिवल’ शुक्रवार को शुरू हुआ था और इसका आयोजन रविवार तक होना था. हमले के बाद शेष उत्सव कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

जर्मनी में चाकू से हमलों की घटनाओं में हालिया बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है.

(इनपुट - एजेंसी)

Photo courtesy- Reuters

Read Full Article at Source