Giorgia Meloni: चीन में क्या कर रही हैं इटली की पीएम मेलोनी? जो चाहती हैं क्या मान जाएंगे जिनपिंग

1 month ago

Giorgia Meloni Xi Jinping meet: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी बीजिंग में हैं. वहां वो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगी. पिछले साल चीन के बेल्ट रोड इनिशिएटिव प्रोजेक्ट से हटने के बाद मेलोनी का चीन दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इटली के प्रधानमंत्री ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक पांच दिन की इस अधिकारिक यात्रा में मेलोनी इटली-चीन के रिश्तों को मजबूत करने पर फोकस करेंगीं. इस दौरान कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौते हो सकते हैं. मेलोनी का मानना है कि भले ही वो चीन के बीआरआई से अलग हो चुकी हैं इसके बावजूद दोनों देशों के बीच अभी बहुत सारी संभावनाएं हैं.

चीनी मीडिया का दोहरा रवैया

मेलोनी के इस दौरे को चीन की सरकारी मीडिया ने अपने हिसाब लिखा है. ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक आर्टिकिल में लिखा कि मेलोनी को चीन के बेल्ट रोड इनिशिएटिव प्रोजेक्ट छोड़ने का अफसोस है, इसलिए वो अपने पांच दिन के लंबे दौरे में चीन को मनाने आ रही हैं. 

जो मेलोनी कहेंगी क्या मान जाएंगे जिनपिंग?

Read Full Article at Source