Last Updated:September 17, 2025, 10:41 IST
Top trending GK Questions, do you know: अगर कोई आपसे पूछे कि भारत में सबसे अधिक सांप किस राज्य में पाए जाते हैं तो शायद कुछ ही लोगों के पास इन सवालों का सही जवाब हो. तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत के किस स्टेट में सबसे अधिक सांप मिलते हैं? कहीं आपका राज्य तो नहीं है?

Top trending GK Questions: क्या आपको पता है कि भारत में सबसे ज्यादा सांप किस राज्य में पाए जाते हैं? नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे.इस राज्य का नाम है-केरल.जी हां केरल एक ऐसा राज्य है जो अपनी खूबसूरती और हरियाली के लिए फेमस है लेकिन यह सांपों की संख्या में भी नंबर वन है.
Interesting Facts: केरल में सांपों का राज क्यों?
केरल को लोग God’s Own Country कहते हैं. यहां खूबसूरत बीच, झीलें, बैकवाटर्स और हरियाली की वजह से हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं लेकिन इस राज्य की एक और खासियत ये है कि यहां सांपों की भरमार है.सुनकर डर लग रहा है ना? लेकिन सच ये है कि केरल में करीब 350 तरह के सांप पाए जाते हैं. गांव हो, शहर हो या जंगल सांपों का दिखना यहां आम बात है. तो सवाल ये है कि यहां सांपों की इतनी पॉपुलेशन क्यों है? इसका जवाब है केरल का ट्रॉपिकल क्लाइमेट और भारी बारिश.ये मौसम सांपों के लिए परफेक्ट है.घने जंगल, हरी-भरी वनस्पति और नम हवा- ये सब सांपों को घर जैसा फील देता है.साथ ही यहां छोटे जानवर,चूहे और पक्षी जैसे सांपों का खाना आसानी से मिल जाता है यानी सांपों के लिए ये जगह किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं.
कौन-कौन से सांप मिलते हैं?
केरल में कोबरा, वाइपर और क्रेट जैसे जहरीले सांप तो हैं ही साथ में ढेर सारे गैर-जहरीले सांप भी हैं.गांवों में लोग अपने घरों, बगीचों और खेतों में अक्सर सांप देखते हैं. वैसे सांप इंसानों से बचने की कोशिश करते हैं,लेकिन यहां उनकी तादाद इतनी ज्यादा है कि कभी-कभी आमना-सामना हो ही जाता है. स्नेक बाइट्स भी यहां आम हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि केरल में मेडिकल सुविधाएं और स्नेक बाइट ट्रीटमेंट की जानकारी बढ़िया है. ज्यादातर किसान और ग्रामीण लोग सांपों को देखकर घबराते नहीं, बल्कि समझदारी से डील करते हैं.
स्नेक कैचर्स करते हैं प्रोटेक्ट
केरल में स्नेक कैचर्स की भी अच्छी-खासी गैंग है.ये लोग सांपों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें पकड़कर जंगलों में छोड़ देते हैं.ये स्नेक कैचर्स न सिर्फ लोगों को सांपों से बचाते हैं, बल्कि सांपों को भी प्रोटेक्ट करते हैं.
IAS Story: अंग्रेजी में BA, MA, PHD हैं ये महिला आईएएस, 7 साल से थीं लखनऊ कमिश्नर, अब हो गया ट्रांसफर
पढ़-लिखकर बनी अधिकारी, घर से 2 करोड़ और सोना बरामद…कौन हैं नूपुर बोरा?
सांपों की होती है पूजा
केरल में सांपों को सिर्फ डरावना नहीं माना जाता, बल्कि उनकी पूजा भी होती है.हिंदू संस्कृति में सांपों को नाग देवता के रूप में सम्मान दिया जाता है.यहां कई घरों और गांवों में नाग मंदिर (सरपकावु) मिल जाएंगे, जहां सांपों की मूर्तियों की पूजा होती है.नाग पंचमी जैसे त्योहारों में ये और भी खास हो जाता है.ये परंपरा भी सांपों को प्रोटेक्ट करने में मदद करती है क्योंकि लोग इन्हें मारने से बचते हैं.ऐसे में अगर आप केरल घूमने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहें. जंगलों, खेतों या नदी-नालों के पास टहलते वक्त बूट्स पहनें.टॉर्च साथ रखें और सांपों के बारे में थोड़ी बेसिक जानकारी ले लें. अगर सांप दिखे तो उसे छेड़ने की गलती मत करें.और हां स्नेक बाइट की स्थिति में तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचे. केरल में मेडिकल सुविधाएंअच्छी हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
September 17, 2025, 10:41 IST