Goa Fire Live: दिल्ली से एक शख्स गिरफ्तार, आग लगने की ये थी असली वजह

2 hours ago

Last Updated:December 08, 2025, 10:42 IST

Goa Night Club Fire LIVE: गोवा के रोमियो नाइट क्लब में इलेक्ट्रॉनिक फायर क्रैकर से आग लगी थी. इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. इस बीच दिल्ली पुलिस क्लब के मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की तलाश में दिल्ली पहुंची है. ये दोनों दिल्ली में रहते हैं.

 दिल्ली से एक शख्स गिरफ्तार, आग लगने की ये थी असली वजहइस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है.

Goa Night Club Fire LIVE: गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात लगी आग में अब तक 25 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में मारे गए सभी लोगों की पहचान कर ल गई है. इस बीच हादसे के पीछे की वजह तलाशने में जुटी पुलिस दिल्ली पहुंची है. वह नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की तलाश में है. दोनों आरोपी दिल्ली में रहते है. गोवा पुलिस की टीम दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद दिल्ली में तलाश कर रही है. इस बीच गोवा के रोमियो नाइट क्लब में आग लगने की असली वजह सामने आई है. इलेक्ट्रॉनिक फायर क्रैकर की वजह से क्लब में आग लगी. जब बेली डांसर और म्यूजिक बैंड लाइव परफॉर्मेंस कर रहे थे तभी ये हादसा हुआ. तभी इलेक्ट्रॉनिक फायर क्रैकर हुआ, जिसके चिंगारी क्लब के ऊपरी हिस्से तक पहुंची. क्लब की दीवारें और छत बांस से बनाया गया था, जिसकी वजह से आग बहुत तेजी से फैली. बेसमेंट में धुआं भरने से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Goa Night Club Fire LIVE: दिल्ली से एक शख्स हुआ गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. भारत नाम के शख्स को दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से पकड़ा गया. भारत गोवा के क्लब का डेली ऑपरेशन हैंडल करता था. गिरफ्तार मैनेजर्स ने भारत का नाम पूछताछ में बताया था.

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

December 08, 2025, 07:25 IST

homenation

Goa Fire Live: दिल्ली से एक शख्स गिरफ्तार, आग लगने की ये थी असली वजह

Read Full Article at Source