Last Updated:July 15, 2025, 13:22 IST
Patna Crime News: पटना के कंकड़बाग से लापता ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर 35 साल के अभिषेक वरुण का शव बेऊर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक कुएं से बरामद हुआ है. कुएं में उनकी स्कूटी और पास में चप्पल मिलने...और पढ़ें

लापता बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण का शव कुएं से बरामद.
हाइलाइट्स
अभिषेक वरुण का शव हसनपुर गांव के कुएं से मिला, साथ में स्कूटी और पास में चप्पल ने हत्या की आशंका को बल दिया. परिवार ने हादसे की थ्योरी को खारिज कर सुनियोजित हत्या कहा, संदेह जताया कि बहलाकर या जबरन कुएं तक लाया गया. बेऊर पुलिस ने FSL और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन का विश्लेषण जारी.पटना. राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र से लापता ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण (35) का शव बेऊर थाना अंतर्गत हसनपुर गांव के बधार इलाके में स्थित एक कुएं से बरामद किया गया. शव के साथ उनकी स्कूटी भी कुएं में गिरी हुई मिली है, जबकि चप्पल कुएं से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था. बता दें कि अभिषेक वरुण बीते दिन से लापता थे. परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह बधार के एक कुएं में उनका शव दिखा, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बेऊर थाना पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और डॉग स्क्वॉड व एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को मौके पर बुलाया गया.
घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. शुरुआती जांच में किसी दुर्घटना की बात से इंकार नहीं किया गया है, लेकिन कुएं के पास चप्पल का पड़ा होना और स्कूटी का उसी कुएं में गिरा मिलना घटना को संदिग्ध बना रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज ने की तैयारी दी है, ताकि मौत के असल कारणों का पता चल सके. साथ ही आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है.
परिजनों का हत्या का दावा
अभिषेक के परिजनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. परिजनों के अनुसार, अभिषेक किसी विवाद में नहीं थे, लेकिन उनके फोन की ट्रैकिंग और अंतिम लोकेशन इस बात की ओर इशारा कर रही है कि उन्हें बहला-फुसलाकर या जबरन वहां लाया गया हो सकता है. जांच जारी है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना के पीछे का पूरा सच सामने लाया जाएगा. अभिषेक वरुण की असमय मौत ने जहां उनके परिवार को गहरा सदमा दिया है, वहीं पटना पुलिस के सामने अब एक गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है.
पटना पुलिस की गहन जांच
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि इस प्रकार का अपराध शांत इलाके में पहली बार हुआ है. वे पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं. यह मामला रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई एक मौत है, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें