IGIA... नहीं, अब हिंडन से भी 5 शहरों को फ्लाइट, UP-UK संग 6 राज्‍यों को तोहफा

4 hours ago

Last Updated:March 01, 2025, 19:53 IST

Air India Express News: अब इन पांच शहरों की फ्लाइट पकड़ने के लिए आपको आईजीआई एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं होगी. हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने पांच शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की है, जिसमें गोवा और बेंग...और पढ़ें

IGIA... नहीं, अब हिंडन से भी 5 शहरों को फ्लाइट, UP-UK संग 6 राज्‍यों को तोहफा

हाइलाइट्स

हिंडन एयरपोर्ट से 5 शहरों के लिए फ्लाइट शुरू.गोवा, बेंगलुरू, कोलकाता, जम्मू, चेन्नई शामिल.दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, हरियाणा को फायदा.

Air India Express News: एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने अपने पैसेंजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. अब उन्‍हें खासतौर पर इन पांच शहरों की हवाई यात्रा करने के लिए दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि उनके पास यात्रा के लिए एक नया और बेहतर विकल्‍प होगा. इस विकल्‍प का फायदा दिल्‍ली-एनसीआर में रहने वाले वाशिंदों के साथ-साथ उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और हरियाणा के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले पैसेंजर्स को भी मिलेगा.

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की सर्विसेज को हरी झंडी दिखा दी है. वहीं, हरी झंडी मिलने के साथ एयरलाइंस ने हिंडन एयरपोर्ट से पांच शहरों के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट ऑपरेट करने की तरफ अपना पहला कदम भी बढ़ा दिया है. उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू की मौजूदगी में एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट भी हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड हुई.

किन-किन शहरों के लिए शुरू हुईं हिंडन से फ्लाइट
यहां आपको बता दें कि एनसीआर से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से पांच शहरों के लिए फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है. शुरू करने का फैसला किया है. इन पांच शहरों में बेंगलुरू, गोवा, कोलकाता, जम्मू और चेन्नई शामिल हैं. हिंडन से बेंगलुरू, गोवा और कोलकाता के लिए आज यानी एक मार्च से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो चुके हैं. वहीं, हिंडन से बैंगलुरू एयरपोर्ट से 10 मार्च को अतिरिक्‍त फ्लाइट शुरू होगी. 22 मार्च से जम्‍मू और चेन्‍नई से हिंडन के बीच डायरेक्‍टर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे.

इन इलाकों और राज्‍यों में रहने वाले पैसेंजर को फायदा
वहीं, हिंडन एयरपोर्ट से इन फ्लाइट के शुरू होने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में रहने वाले पैसेंजर्स को फायदा तो मिलेगा ही, साथ ही यमुना एक्‍सप्रेसवे, मेरठ एक्‍सप्रेसवे और ईस्‍टर्न पैरिफेरल के रास्‍ते हिंडन एयरपोर्ट को उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, हरियाणा, राजस्‍थान के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले पैसेंजर्स को भी फायदा मिल सकेगा. इसके अलावा, नोएडा और दिल्‍ली के अक्षरधाम, आनंद विहार, चांदनी चौक, इंदिरापुरम, आईटीओ, करोल बाग, वैशाली इलाकों में रहने वाले पैसेंजर्स भी इसका फायदा उठा सकेंगे.

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की नई फ्लाइट्स का शेड्यूल

मार्च 01, 2025 से प्रभावी होने वाली फ्लाइट
डिपार्चर एयरपोर्टएराइवल एयरपोर्टडिपार्चर टाइमएराइवल टाइमफ्रिक्‍वेंसी
हिंडनगोवा10:4013:15सभी दिन
गोवाहिंडन14:0016:35शनिवार छोड़ बाकी सभी दिन
हिंडनकोलकाता17:1519:40शनिवार छोड़ बाकी सभी दिन
कोलकाताहिंडन07:1009:30सभी दिन
हिंडनबेंगलुरू16:0018:35शनिवार छोड़ बाकी सभी दिन
बेंगलुरूहिंडन12:4015:15शनिवार छोड़ बाकी सभी दिन
मार्च 10, 2025 से प्रभावी होने वाली फ्लाइट
बेंगलुरूहिंडन4:457:40सभी दिन
हिंडनबेंगलुरू8:4011:40सभी दिन
मार्च 10, 2025 से प्रभावी होने वाली फ्लाइट
हिंडनचेन्‍नई15:1018:05शनिवार छोड़ बाकी सभी दिन
हिंडनचेन्‍नई09:4512:40शनिवार
चेन्‍नईहिंडन05:5508:55सभी दिन
हिंडनजम्‍मू09:4511:20शनिवार छोड़ बाकी सभी दिन
जम्‍मूहिंडन13:0014:30शनिवार छोड़ बाकी सभी दिन

Location :

Ghaziabad,Uttar Pradesh

First Published :

March 01, 2025, 19:53 IST

homenation

IGIA... नहीं, अब हिंडन से भी 5 शहरों को फ्लाइट, UP-UK संग 6 राज्‍यों को तोहफा

Read Full Article at Source