IMD का अलर्ट: 2 दिन धूप और फिर...हिमाचल में दोबारा बारिश-बर्फबारी से आएगी आफत

3 hours ago

Last Updated:March 01, 2025, 15:36 IST

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद धूप खिली है. अब राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ है. 2-3 मार्च को फिर से बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 2 दिन धूप और फिर...हिमाचल में दोबारा बारिश-बर्फबारी से आएगी आफत

कुल्लू में फ्लैश फ्लड के बाद तबाही की तस्वीर.

हाइलाइट्स

हिमाचल में 2-3 मार्च को फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्टबागवान और किसान बारिश-बर्फबारी से खुशऊना में तेज आंधी से गेहूं की फसल बिछी

शिमला. हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बारिश और बर्फबारी के बाद अब शनिवार को धूप खिली है. प्रदेश में अब राहत और बचाव का काम शुरू हुआ है और सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी सड़कों पर है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

शिमला में मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि “2 मार्च को शिमला, कांगड़ा, मंडी में हल्की बारिश की संभावना है. एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 3 मार्च की सुबह कांगड़ा, मंडी, शिमला और कुल्लू में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 3 मार्च के लिए चंबा, लाहौल और स्पीति में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है,”

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान के सटे हिस्सों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कम प्रभावी हो गया है. हालांकि, संबंधित चक्रवाती तूफान अब दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है और एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है.

3 मार्च के लिए चंबा, लाहौल और स्पीति में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उधर, मौसम के इस रुख के बाद बागवान और किसान खुश नजर आ रहे हैं. सब्जी और फल उत्पादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौहान ने बताया कि सूखे जैसी स्थिति से प्रभावित हो रही फसलों को दो दिन से हो रही बारिश-बर्फबारी से संजीवनी मिली है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से बागवान उत्साहित हैं. बर्फबारी से जहां सेब के चिलिंग ऑवर पूरे होने की उम्मीद जगी है, वहीं गुठलीदार फलों के लिए भी बारिश-बर्फबारी लाभदायक बताई जा रही है. जानकारों ने मैदानी इलाकों में हुई बारिश को गेहूं की फसल के लिए भी लाभप्रद बताया है. मटर सहित अन्य सब्जियों को भी बारिश से फायदा मिलेगा.

मनाली में अटल टनल के पास बर्फ हटाती मशीन.

हालांकि, ऊना समेत कई इलाकों में तेज आंधी से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई. वहीं, निचले क्षेत्रों में इन दिनों खुमानी, प्लम, बादाम, अंगूर, चैरी और कीवी सहित अन्य फसल में फ्लावरिंग शुरू हो गई है. इस कारण अधिक बारिश और ठंड से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है.

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

March 01, 2025, 15:24 IST

Read Full Article at Source