Israel Hamas War:गाजा के स्कूल में मीटिंग कर रहे थे हमास के आतंकी, इजरायल ने झमाझम बरसा दी मिसाइल; 30 मरे

1 month ago

Israel Hamas War Update in Hindi: फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास के पास बंधक अपने नागरिकों को छुड़ाने के लिए इजरायली सेना का अभियान नौवें महीने भी पूरे दमखम से जारी है. हमास के आतंकियों की सूचना मिलने पर इजरायली सेना ने मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में एक स्कूल पर हमला कर दिया. गाजा में हमास के स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि इस अटैक में वहां शरण लिए हुए कम से कम 30 लोग घायल हो गए. उन घायलों को बाद में अल अक्सा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

हमले के बाद क्या बोला इजरायल?

भू-राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक ये हमले ऐसे समय में हुए, जब फलस्तीन के वार्ताकार प्रस्तावित संघर्षविराम पर चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों से मिलने की तैयारी कर रहे थे. इस हमके के बाद इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमास की कमान एवं नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया, जिसका इस्तेमाल हथियार रखने और हमलों की योजना बनाने के लिए किया जाता था. उसने हमले में सिविलियन की मौत की जानकारी से इनकार कर दिया. 

वहीं गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि शनिवार को दूसरी जगह हुए इजरायली हमलों में 11 अन्य लोग भी मारे गये. इजराइल की सेना ने शनिवार को खान यूनिस पर योजनाबद्ध हमले से पहले गाजा में एक खास मानवीय क्षेत्र के एक हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है. 

आतंकियों को पड़े हुए हैं जान के लाले

इजरायली सेना का मानना है कि हमास के बचे हुए आतंकी और कमांडर अब अपनी जान बचाने के लिए सुरंगों को छोड़कर आम लोगों की तरह शरणार्थी कैंपों में छिपे हुए हैं और वहीं से अपने हमलों को अंजाम दे रहे हैं. उन आतंकियों को जड़ से खत्म करने के लिए अब इजरायली चुन- चुनकर चिह्नित ठिकानों पर अटैक कर रही है, जिससे हमास के दहशतगर्दों में खौफ पसरा हुआ है. 

पिछले साल अक्टूबर से चल रही है जंग

बताते चलें कि फिलीस्तीन के गाजा पट्टी इलाके में शासन करने वाले हमास के आतंकियों ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में बर्बर हमला कर 1200 से ज्यादा आम नागरिकों को बेरहमी से मार डाला था. इसके साथ ही करीब ढाई सौ से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गया. उनमें से डेढ़ से ज्यादा लोग अब भी उसने बंधक बना रखे हैं और वह उन्हें छोड़ने को राजी नहीं है, जबकि इजरायल अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने तक यह ऑपरेशन रोकने के लिए तैयार नहीं है. 

(एजेंसी भाषा)

Read Full Article at Source