Israel-Iran Tension: ईरान के 7 शहरों पर हमले का इजरायल ने किया दावा, US ने एयरस्‍ट्राइक पर कही ये बात

1 week ago

Iran-Israel: इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान के खिलाफ जवाबी हमला करते हुए मिसाइलें दागीं हैं. एबीसी न्यूज के मुताबिक यह जानकारी एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने दी है. गौरतलब है कि ईरान की तरफ से इजरायल पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद से इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाइयों की अटकलें लगाई जा रही थीं. ईरान की मीडिया के मुताबिक इश्फान शहर में विस्फोट सुना गया है. 

ईरानी मीडिया के मुताबिक ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को देश के कई प्रांतों में सक्रिय कर दिया गया है.

एपी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह पश्चिमी ईरान में बिना कोई कारण बताए कॉमर्शियल फ्लाइट्स रूट डायवर्ट कर दिए.  इस्लामिक रिपब्लिक की एक समाचार एजेंसी ने दावा किया कि इश्फान शहर में 'विस्फोट' सुना गया. 

ईरान के क्यों दागी थीं इजरायल पर मिसाइलें
बता दें सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित ईरानी दूतावास पर 1 अप्रैल को हमला हुआ था. इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों में सीरिया और लेबनान में ईरान के विशिष्ट कुद्स बल के सीनियर कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी भी शामिल थे.

हालांकि इजरायल ने 1 अप्रैल को हुई एयर स्ट्राइक की जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन ईरान ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया और जवाबी हमले की चेतावनी दी.

Read Full Article at Source