JDU ने चिराग को ललकारा, PK ने दी सलाह! बिहार में छिड़ी ये सियासी जंग

4 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 22:53 IST

Bihar Chunav: चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हमले तेज किए हैं, जिससे सरकार परेशान है. प्रशांत किशोर ने चिराग को एनडीए से अलग होकर जनता की लड़ाई लड़ने की सलाह दी है.

JDU ने चिराग को ललकारा, PK ने दी सलाह! बिहार में छिड़ी ये सियासी जंगचिराग़ से अंदरखाने दोस्ती की ख़बर के बीच प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान को दी नसीहत तो जेडीयू ने दी चिराग को चुनौती , मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देकर आइए मैदान में तब जनाधार का चल जाएगा पता । 

पटना: एनडीए के प्रमुख घटक दल लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हमले तेज कर दिए हैं, जिससे नीतीश सरकार परेशान है. विरोधी भी चिराग के आरोपों का बहाना बनाकर नीतीश सरकार पर तंज कस रहे हैं. इस बीच, चिराग पासवान के अच्छे दोस्त माने जाने वाले प्रशांत किशोर द्वारा चिराग पर दिए गए बयान ने चर्चा को गर्म कर दिया है. बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिराग पासवान के आक्रामक बयान सियासी हलचल पैदा कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर इस समय बिहार के दौरे पर हैं और पत्रकारों ने उनसे चिराग के बयान पर सवाल पूछे. प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए कहा कि जो भी बिहार की चिंता करता है, वह बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं कर सकता. जनता के दबाव के कारण एनडीए के सहयोगी दलों को भी आवाज उठानी पड़ रही है. अगर चिराग को लगता है कि बिहार की कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, तो उन्हें एनडीए सरकार से अलग हो जाना चाहिए और बिहार की जनता की लड़ाई लड़नी चाहिए. एनडीए में रहकर शिकायत करना सही नहीं है.

प्रशांत किशोर के इस बयान के दो अर्थ निकलते हैं. बिहार के वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक संजय कुमार कहते हैं कि किशोर का बयान चिराग पर तंज भी है कि सत्ता में रहकर शिकायत करना उचित नहीं है, लेकिन किशोर और चिराग अच्छे मित्र भी हैं, शायद किशोर अपने मित्र चिराग से आग्रह कर रहे हैं कि वे जनता के बीच जाकर राजनीति में साथ लड़ें. किशोर के बयान में तीखापन से ज्यादा आग्रह वाला भाव दिख रहा है.

चिराग के तेवर को देखते हुए जेडीयू भी आक्रामक हो गया है और चिराग पर सीधा हमला बोलने लगा है. जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर कहते हैं कि चिराग पासवान एनडीए में रहते हुए जिस तरह के बयान दे रहे हैं, वह सही नहीं है. अगर विरोधियों के सुर में सुर मिलाना है, तो पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें और फिर मैदान में आकर अपना जनाधार चेक करें। सब कुछ साफ हो जाएगा.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

homebihar

JDU ने चिराग को ललकारा, PK ने दी सलाह! बिहार में छिड़ी ये सियासी जंग

Read Full Article at Source