Portugal Tram Accident: पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में बुधवार (3 सितंबर) की शाम को एक भीषण हादसा हो गया जब शहर की ऐतिहासिक और बेहद लोकप्रिय ग्लोरिया फनिक्युलर रेलवे पटरी से उतर गई. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के समय ट्रेन में बड़ी संख्या में स्थानीय यात्री और पर्यटक सवार थे. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन अब भी कई यात्रियों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. चश्मदीदों के मुताबिक दुर्घटना के कुछ ही मिनटों के भीतर चारों ओर धुएं का गुबार छा गया. घबराए लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से बाहर कूदने लगे थे.
अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी की वजह से हुई या कोई मानवीय गलती इसके पीछे थी.ग्लोरिया फनिक्युलर लिस्बन के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है. यह 19वीं सदी से शहर की पहाड़ियों पर चढ़ाई में मदद करती रही है. यह पहली बार है जब इस ऐतिहासिक रेलवे से इस तरह का कोई गंभीर हादसा सामने आया है.