Live now
Last Updated:September 27, 2025, 09:19 IST
Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा दौरे पर 50 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और ब्रम्हपुर में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं दिल्ली में 'अखिल भारतीय मुस...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा दौरे पर रहने वाले हैं. यहां वे झारसुगुड़ा में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ-साथ ब्रम्हपुर में एक विशाल युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जहां वे युवाओं के साथ संवाद करेंगे. उधर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज केरल दौरे पर रहेंगे. नड्डा वहां माता अमृतानंदमयी की 72वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे.
इसके अलावा, नई दिल्ली में ‘अखिल भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन 2025’ का आयोजन होने वाला है, जहां 10,000 बुद्धिजीवी मुसलमानों की दशा-दिशा पर चर्चा करेंगे. वहीं, दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए भयावह BMW हादसे में आरोपी गगनप्रीत की जमानत याचिका पर आज कोर्ट का फैसला आने वाला है.
September 27, 2025 09:19 IST
पीएम मोदी ओडिश को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर रहने वाले हैं. यहां वह झारखुगुड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि वे 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें भारत भर में 97,500 टेलीकॉम टावरों का कमीशनिंग शामिल है, जो स्थानीय तकनीक से बनाए गए हैं और दूरदराज, सीमावर्ती क्षेत्रों, साथ ही माओवाद से प्रभावित इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे.
इसके अलावा, रेल कनेक्टिविटी, आईआईटी बुनियादी ढांचे का विस्तार, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, आवास परियोजनाओं, और सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों की नींव रखी जाएगी. इसके बाद पीएम मोदी ब्रम्हपुर में एक विशाल युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जहां वे युवाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. ओडिशा बीजेपी ने इसे ‘विकास और युवा शक्ति’ का मेल बताया है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 27, 2025, 09:13 IST