Live: J&K विधानसभा में खूब हुआ हंगामा, सांप्रदायिक पार्टी पर मचा बवाल

4 hours ago

Live now

Last Updated:October 23, 2025, 10:54 IST

Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई, जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक बशीर अहमद वीरी की टिप्पणी पर भाजपा ने विरोध किया. उधर कैलिफ़ोर्निया में ट्रक एक्सिडेंट में 3...और पढ़ें

 J&K विधानसभा में खूब हुआ हंगामा, सांप्रदायिक पार्टी पर मचा बवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई है. गुरुवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत हाल ही में निधन हुए नेताओं को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायक बशीर अहमद वीरी ने अपने संबोधन के दौरान एक विवादित टिप्पणी कर दी. वीरी ने श्रद्धांजलि भाषण के दौरान भाजपा के दिवंगत नेता रमेश अरोड़ा का ज़िक्र करते हुए कहा कि वे ‘एक सांप्रदायिक पार्टी’ से जुड़े थे. उनके इस बयान पर भाजपा विधायकों ने तीखी आपत्ति जताई और नारेबाज़ी करते हुए स्पीकर से बयान हटाने की मांग की.

उधर अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना का कारण बने ट्रक चालक की पहचान भारत के पंजाब निवासी जशनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना कैलिफ़ोर्निया के ओन्टारियो इलाके में I-10 फ्रीवे पर हुई, जब एक ट्रक अचानक बेकाबू होकर कई गाड़ियों से जा टकराया. अमेरिकी पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त जशनप्रीत नशे की हालत में था और उसने ट्रक की ब्रेक तक नहीं लगाई, जिसके चलते यह भयानक दुर्घटना हुई.

वहीं उत्तराखंड में आज भैया दूज के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर (उखीमठ) के लिए रवाना हो गई, जहां सर्दियों के दौरान भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे.

October 23, 2025 10:42 IST

J&K विधानसभा में खूब हुआ हंगामा, सांप्रदायिक पार्टी पर मचा बवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई है. गुरुवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत हाल ही में निधन हुए नेताओं को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इस दौरान सदन ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि दी, जिनका इस वर्ष निधन हो गया था.

श्रद्धांजलि सत्र में विधायकों ने दिवंगत नेताओं के योगदान को याद किया. हालांकि इसी बीच सदन में उस समय हल्की हलचल मच गई, जब नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायक बशीर अहमद वीरी ने अपने संबोधन के दौरान एक विवादित टिप्पणी कर दी.

वीरी ने श्रद्धांजलि भाषण के दौरान भाजपा के दिवंगत नेता रमेश अरोड़ा का ज़िक्र करते हुए कहा कि वे ‘एक सांप्रदायिक पार्टी’ से जुड़े थे. उनके इस बयान पर भाजपा विधायकों ने तीखी आपत्ति जताई और नारेबाज़ी करते हुए स्पीकर से बयान हटाने की मांग की. भाजपा विधायकों का कहना था कि श्रद्धांजलि सत्र राजनीतिक टिप्पणियों के लिए नहीं होता और किसी दिवंगत नेता को इस तरह से संबोधित करना बेहद अनुचित है.

हालांकि, स्थिति को संभालते हुए सदन के अध्यक्ष ने माहौल शांत कराया और कहा कि श्रद्धांजलि सत्र का उद्देश्य राजनीतिक मतभेद नहीं बल्कि दिवंगत नेताओं को सम्मानपूर्वक याद करना है.

October 23, 2025 10:29 IST

अमेरिका में पंजाब का जशनप्रीत सिंह गिरफ्तार, नशे में ट्रक चलाते हुए मचाई तबाही, तीन की मौत

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दुर्घटना का कारण बने ट्रक चालक की पहचान भारत के पंजाब निवासी जशनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

घटना कैलिफ़ोर्निया के ओन्टारियो इलाके में I-10 फ्रीवे पर हुई, जब जशनप्रीत सिंह द्वारा चलाया जा रहा एक ट्रक अचानक बेकाबू होकर कई गाड़ियों से जा टकराया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारी, जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई और कई गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं.

अमेरिकी पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त जशनप्रीत नशे की हालत में था और उसने ट्रक की ब्रेक तक नहीं लगाई, जिसके चलते यह भयानक दुर्घटना हुई. इस चेन रिएक्शन टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, मरने वालों की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है.

October 23, 2025 09:46 IST

केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, उखीमठ गई बाबा केदार की पंचमुखी डोली

उत्तराखंड में आज भैया दूज के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. बाबा केदार के कपाट बंद होने से पहले पूरे मंदिर परिसर में ‘ओम नमः शिवाय’ और ‘जय बाबा केदार’ के जयघोष गूंज उठे.

वेदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के बीच कपाट बंद करने की प्रक्रिया पूरी की गई. भारतीय सेना के बैंड ने भी इस अवसर पर भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल और अधिक भावपूर्ण हो गया.

#WATCH | Uttarakhand: The portals of Kedarnath Temple close for the winter on the occasion of Bhai Dooj. The portals were closed with Vedic rituals and religious traditions amidst chants of Om Namah Shivay, Jai Baba Kedar and devotional tunes of the Indian Army band. pic.twitter.com/CVrXGI7NcM

— ANI (@ANI) October 23, 2025

कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर (उखीमठ) के लिए रवाना हो गई, जहां सर्दियों के दौरान भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे.

October 23, 2025 09:43 IST

बहू से अवैध संबंधों के आरोप पर क्या बोले पंजाब के पूर्व डीजीपी

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज़ कर दी है. पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी, बेटी और बहू को पूछताछ के लिए तलब किया है. उधर मुस्तफा ने कहा कि उनके बेटे का स्वभाव हिंसक था और वह कई बार परिवार को बदनाम करने के लिए वीडियो बनाता था.

उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे का पहले से हिंसक व्यवहार था. वह नशे की लत से जूझ रहा था और 18 साल से हम उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे. पिता अपने बेटे को कभी नहीं मार सकता. अगर मैं दोषी हूं, तो मुझे फांसी दे दी जाए. लेकिन सच्चाई यह है कि कुछ लोग इस दर्दनाक हादसे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में युवाओं में नशे की समस्या तेजी से बढ़ रही है और इसी वजह से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं.

October 23, 2025 09:42 IST

बीएमसी चुनाव से पहले महागठबंधन में टूट, अब समाजवादी पार्टी ने किया किनारा

मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी (MVA) में बड़ी दरार उभर आई है. समाजवादी पार्टी (SP) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह महागठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ेगी. इससे पहले कांग्रेस ने भी ठाकरे ब्रदर्स (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) से दूरी बना ली थी, जिसके बाद शिवसेना (उद्धव गुट) ने नाराज़गी जताते हुए ‘अपने दम पर चुनावी रणनीति’ बनाने की बात कही.
राजनीतिक हलचल के बीच उद्धव ठाकरे बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के घर भी पहुंचे, जिससे राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात आने वाले BMC चुनाव की सियासी दिशा तय कर सकती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 23, 2025, 09:32 IST

homenation

Live: J&K विधानसभा में खूब हुआ हंगामा, सांप्रदायिक पार्टी पर मचा बवाल

Read Full Article at Source