पीएम मोदी बर्थडे लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75 जन्मदिन दिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के धार जा रहे हैं, जहां वह देशवासियों को बड़ी सौगात देंगे. पीएम यहां ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत 75,000 हेल्थ कैंप्स की शुरुआत करेंगे, जो 2 अक्टूबर तक चलेंगे और महिलाओं-बच्चों के पोषण, जागरूकता और स्वास्थ्य पर फोकस करेंगे. इसके अलावा पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन भी होगा, जो 2,158 एकड़ में फैला होगा और इसे विश्वस्तरीय कपड़ा निर्माण केंद्र बनाया जाएगा.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश-दुनिया से बधाइयों का तांता लगा है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और न्यूजीलैंड के पीएम ने भी बधाई दी है.
पीएम मोदी 75वें जन्मदिन पर देशभर में उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई हैं. वहीं देशभर और विदेशों में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया. इस मुहिम के तहत भारत में 7000 से ज्यादा कैंप और 70 देशों में ब्लड डोनेशन कैंप लगे.
September 17, 2025 11:07 IST
PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी जा रहे धार, 75वें जन्मदिन पर देश को देंगे ढेरों सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंच गए हैं. यहां से वह सीधे धार जाएंगे. यहां वह ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत पीएम मोदी 75,000 हेल्थ कैंप्स की शुरुआत करेंगे, जो 2 अक्टूबर तक चलेंगे और महिलाओं-बच्चों के पोषण, जागरूकता और स्वास्थ्य पर फोकस करेंगे. मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन भी होगा, जो 2,158 एकड़ में फैला होगा और इसे विश्वस्तरीय कपड़ा निर्माण केंद्र बनाया जाएगा.
September 17, 2025 10:58 IST
PM Modi Birthday LIVE: 'भारत को विश्व गुरु बना रहे पीएम मोदी...' गिरिराज सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हम सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हैं. गरीबों की सेवा, बीमार लोगों की सेवा, स्वच्छता की सेवा, महिलाओं की सेवा… नरेंद्र मोदी आज विश्व में भारत को विश्वगुरु बनाने का काम कर रहे हैं. देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर रहे हैं.’
September 17, 2025 10:37 IST
PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी के जन्मदिन पर विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में रक्तदान महायज्ञ
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में हिस्सा लिया और रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने 75,000 फर्स्ट-टाइम डोनर्स और 75 देशों में 7,500 केंद्रों पर 3 लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा. इस कार्यक्रम में गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संधवी और आरोग्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी उपस्थित रहे.
September 17, 2025 10:28 IST
PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी ने जन्मदिन पर शाहरुख खान ने दी शुभकामनाएं
शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक के उनके प्रेरणादायक सफर और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और अनुशासन की सराहना की. वह उनके स्वास्थ्य, खुशहाली और कल्याण की कामना करते हैं.
September 17, 2025 09:48 IST
PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने भेजा वीडियो संदेश, न्यूजीलैंड के पीएम ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज़ ने वीडियो संदेश के जरिये शुभकामनाएं दी हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा, ‘नमस्कार, मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी… आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूज़ीलैंड भर के आपके सभी मित्रों की ओर से आपको बधाई.’
September 17, 2025 09:44 IST
PM Modi Birthday LIVE: ईश्वर अच्छी सेहत और दीर्घायु दें... पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर राहुल गांधी और खरगे दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर ने अच्छी सेहत और लंबी उम्र दे.’ वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
September 17, 2025 09:08 IST
PM Modi Birthday LIVE: अनुशासन, समर्पण, गहन ज्ञान... राजनाथ सिंह ने गिनाए पीएम मोदी के गुण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुछ अनुभव ऐसे होते हैं जो इतिहास की दिशा तय कर देते हैं. प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा मेरा पहला अनुभव भी ऐसा ही था. झाँसी में उनके भाषण में मैंने भविष्य के नेतृत्व की चमक देखी थी. अनुशासन, संगठन के प्रति समर्पण, गहन ज्ञान और हर चुनौती को स्वीकार करने का साहस, यही गुण हैं जिन्होंने उन्हें भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला नेता बनाया.’
September 17, 2025 08:48 IST
PM Modi Birthday LIVE: बहुत-बहुत धन्यवाद... पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू की शुभकामनाओं का जताया आभार
‘आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार माननीय राष्ट्रपतिजी. 140 करोड़ देशवासियों के स्नेह और सहयोग से हम सशक्त, समर्थ और स्वावलंबी भारतवर्ष के निर्माण के लिए सदैव समर्पित रहेंगे. इस दिशा में आपके विजन और विचार हमारे लिए बहुत प्रेरणादायी हैं.’
September 17, 2025 08:25 IST
PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी ने 75वें जन्मदिन पर सीएम रेखा गुप्ता ने किया रक्तदान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रक्तदान किया. यह 15 दिवसीय कार्यक्रम आज से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हो रहा है.
September 17, 2025 07:46 IST
PM Modi Birthday LIVE: 'राष्ट्र प्रथम' की जीवंत प्रेरणा... गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. सामाजिक जीवन में पांच दशक से अधिक समय से देशवासियों के कल्याण हेतु बिना रुके, बिना थके अनवरत कार्य करने वाले मोदी जी हर एक देशवासी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं.’
September 17, 2025 07:28 IST
PM Modi 75th Birthday Live Updates: परिश्रम की पराकाष्ठा, असाधारण नेतृत्व... पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति मुर्मू ने भी बधाई दी है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से किए गए पोस्ट में कहा गया, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं.’
September 17, 2025 07:22 IST
PM Modi 75th Birthday Live Updates: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर लंबी उम्र के लिए प्रार्थना...
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा, ‘आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है, इसलिए हम यहां मरघट हनुमान मंदिर आए हैं, हमने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है… भगवान उनपर अपना आशीर्वाद बनाएं रखें और उन्हें और शक्ति प्रदान करें…’
September 17, 2025 06:57 IST
PM Modi 75th Birthday Live Updates: 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी जाएंगे धार, देंगे ढेरों सौगात
पीएम मोदी आज अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के धार जाएंगे, जहां भैंसोला गांव में वो महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत करेंगे. देशभर के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें महिला स्वास्थ्य, पोषण, ब्लड डोनेशन, योग, टीबी, कैंसर, त्वचा रोग जैसी बीमारियों की जांच और इलाज की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
पीएम मोदी इसके साथ ही टेक्सटाइल उद्योग के लिए पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. ये पार्क 2150 एकड़ में फैला होगा और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. पार्क बनने से क़रीब तीन लाख रोज़गार पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है. पार्क से किसानों और युवाओं को फायदा मिलेगा.
September 17, 2025 06:19 IST
PM Modi 75th Birthday Live Updates: 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने सभी क्षेत्रों में विकास किया...' जीतन राम मांझी ने 75वें जन्मदिन पर दी बधाई
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कहा, ‘हम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच गए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने आर्थिक, वैज्ञानिक, सांस्कृतिक समेत सभी क्षेत्रों में विकास किया है. हम उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं…’
September 17, 2025 05:56 IST
PM Modi 75th Birthday Live Updates: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर खास सैंड आर्ट
पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर ओडिशा के पुरी में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट बनाकर बधाई दी.
September 17, 2025 05:48 IST
PM Modi 75th Birthday Live Updates: ईश्वर दीर्घायु दें... पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘मैं 140 करोड़ देशवासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु दें, उनका स्वास्थ्य अच्छा रखे ताकि वह दशकों तक भारत और यहां के लोगों की सेवा कर पाएं. आपने 50 वर्षों से देश की सेवा करते हुए जनकल्याण का कार्य किया है. पहले मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के नाते 24 वर्षों से आपने सरकार की कमान संभालकर देश के कोने-कोने तक विकास पहुंचाया है.’
इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘एक साधारण कार्यकर्ता से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री तक आपका सम्पूर्ण जीवन ग़रीब, युवा, अन्नदाता और मातृशक्ति की सेवा में समर्पित रहा है. हर घर अन्न, स्वच्छ जल, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और आवास योजनाओं जैसे अनेकों कल्याणकारी कार्यों द्वारा आपने जनसेवा से प्रभुसेवा के मूलमंत्र को सदैव चरितार्थ करते हुए, प्रत्येक भारतीय के जीवन को उज्ज्वल बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं.’
पीयूष गोयल ने कहा, ‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व उज्जैन महाकाल लोक जैसे हमारे पवित्र स्थलों का पुनर्निर्माण करके आपने भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोकर सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है. एक निर्णायक प्रधानसेवक के रूप में भारत की अस्मिता की रक्षा करते हुए आपने Operation Sindoor, Air Strike और Surgical Strike जैसे मजबूत फैसले लेकर, देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य किया है जिससे भारत को वैश्विक पटल पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान मिली है. आपके दिए Make In India, Startup India और स्वदेशी जैसे मंत्रों से देश की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. गत वर्षों में कई विकसित राष्ट्रों के साथ हुए FTAs ने भारत में व्यापार और उद्योग जगत में नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं जिससे आत्मनिर्भर भारत विजन को बल मिला है.’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मेरा सौभाग्य रहा कि आपके नेतृत्व, मार्गदर्शन और दूरदर्शी सोच से मुझे बहुत कुछ सीखने, काम करने और विकसित भारत बनाने के हमारे लक्ष्य में अपना योगदान देने का अवसर मिला. इसके लिए मैं आपका कृतज्ञ हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि अमृतकाल में यह देश एक विकसित भारत के रूप में उभरेगा.’
September 17, 2025 05:44 IST
PM Modi 75th Birthday Live Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर दी बर्थडे की बधाई, पीएम मोदी बोले- थैंक्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फोन करके बधाई दी. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई इस बातचीत को दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेद दूर करने की पहल के तौर पर भी देखा जा रहा है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया संदेश में कहा, ‘अभी-अभी मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, से शानदार फोन कॉल हुआ. मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वह बेहतरीन काम कर रहे हैं. नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!’
वहीं पीएम मोदी ने भी इस बातचीत की पुष्टि करते हुए एक्स पर लिखा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फ़ोन कॉल और मेरे 75वें जन्मदिन पर गर्मजोशी भरे शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. भारत-अमेरिका के व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं.’