Last Updated:October 29, 2025, 12:52 IST
America-India Trade Deal : भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता नवंबर में लागू हो सकता है. अमेरिका ने इस बार पर लगभग सहमति जता दी है कि टैरिफ से 50 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया जाएगा. डील पूरी होने से भारत के 6 सेक्टर को सबसे ज्यादा लाभ होगा और इससे जुड़े स्टॉक बंपर मुनाफा दिला सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत के साथ जल्द ही ट्रेड डील को अंजाम दिया जा सकता है. अभी भारत के निर्यात पर अमेरिका में 25 फीसदी टैरिफ और 25 फीसदी पेनाल्टी लगाई जा रही है. इस तरह, भारतीय उत्पादों को 50 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेड डील के बाद यह आंकड़ा घटकर 15 फीसदी के आसपास पहुंच जाएगा.

भारत और अमेरिका के बीच सालाना कारोबार करीब 125 अरब डॉलर का रहता है. इसमें अमेरिका से आयात 40 अरब डॉलर तो भारत से अमेरिका को निर्यात 80 से 85 अरब डॉलर का रहता है. इसका मतलब है कि अभी अमेरिका को भारत के साथ व्यापार में घाटा सहना पड़ता है. इसी घाटे को पूरा करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत सहित दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाया था.

डील की खबर सामने आते ही कई सेक्टर के शेयर अभी से 5 से लेकर 15 फीसदी तक उछलने शुरू हो गए हैं. सबसे ज्यादा फायदा टेक्सटाइल सेक्टर के स्टॉक्स को मिलेगा. अमेरिका में आयात होने वाले कुल टेक्सटाइल में 40 फीसदी हिस्सेदारी भारत की होती है. ट्रेड डील पूरी होने पर भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों जैसे Gokaldas Exports, KPR Mill, Welspun Living, Arvind, Trident को तगड़ा फायदा मिलेगा.

अमेरिका से डील का दूसरा सबसे बड़ा फायदा ऑटो पार्टस एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों को होगा. इनमें से कई कंपनियों स्टॉक आज भी उछाल पर दिख रहे हैं. Bharat Forge के स्टॉक में 5 फीसदी का उछाल दिख रहा है, जबकि Motherson Sumi, Sona Comstar, Sundram Fasteners जैसी कंपनियों स्टॉक में भी उछाल की पूरी संभावना है.

अमेरिका में जेम्स और ज्वैलरी सेक्ट से भी काफी निर्यात होता है और ट्रेड डील पूरी होने के बाद इस सेक्टर के शेयरों को भी फायदा मिलेगा. इस डील से अमेरिका को जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात करने वाली कंपनियों का कारोबार बढ़ेगा और इनके स्टॉक्स में भी तेजी आने की संभावना है. एक्सपर्ट का मानना है कि निवेशकों को Titan, Kalyan Jewellers, Rajesh Exports जैसी कंपनियों के शेयरों पर खास निगाह रखनी चाहिए.

भारत से अमेरिका को सबसे ज्यादा निर्यात सीफूड और झींगा मछली का होता है. आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका के कुल सीफूड-झींगा आयात में भारत की हिस्सेदारी 50 से 60 फीसदी तक रहती है. टैरिफ में कटौती होने से भारतीय सीफूड और झींगा निर्यातकों को बड़ा फायदा होगा और इस निर्यात से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में भी तगड़ा उछाल आएगा. माना जा रहा है कि इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों Avanti Feeds, Apex Frozen, Waterbase के स्टॉक्स में उछाल आ सकता है.

भारत से सिर्फ निर्यात करने वाली कंपनियों को ही नहीं, बल्कि आयात करने वाली कंपनियों को भी इस डील से फायदा मिलेगा. भारत की एनर्जी और तेल सेक्टर की कंपनियों ने अमेरिका से आयात बढ़ा दिया है, जिसका फायदा इन कंपनियों के स्टॉक्स को भी मिलेगा. भारतीय एनर्जी सेक्टर की कंपनियों जैसे रिलायंस, ओएनजीसी सहित अन्य तेल कंपनियों को भी इस आयात से फायदा मिलेगा और इनके शेयरों में उछाल भी आ सकता है.

भारत से स्टील और एल्यूमीनियम का भी अमेरिका को जमकर निर्यात होता है. इस सेक्टर पर टैरिफ कम होने से निर्यात में उछाल आएगा और इनसे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी उछाल दिख सकता है. ऐसा होता है तो Tata Steel, JSW Steel जैसी कंपनियों के शेयरों में भी आगे उछाल की पूरी संभावना है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

5 hours ago
