Live: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, देशभर को देंगे ढेरों सौगात

2 hours ago

Live now

Last Updated:September 17, 2025, 05:48 IST

PM Modi 75th Birthday Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75 जन्मदिन दिन है. इस मौके पर देशभर में अलग-अलग तरह के आयोजन हो रहे हैं. इस खास मौके पर केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी नीत राज्य स...और पढ़ें

 पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, देशभर को देंगे ढेरों सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन दिन है. इस मौके पर देशभर में अलग-अलग तरह के आयोजन हो रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75 जन्मदिन दिन है. इस मौके पर देशभर में अलग-अलग तरह के आयोजन हो रहे हैं. इस खास मौके पर केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी नीत राज्य सरकारें मिलकर कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ करेंगी.

पीएम मोदी आज अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार ज़िले का दौरा करेंगे. यहां वह ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ और ‘8वां राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान की शुरुआत करेंगे. ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत पीएम मोदी 75,000 हेल्थ कैंप्स की शुरुआत करेंगे, जो 2 अक्टूबर तक चलेंगे और महिलाओं-बच्चों के पोषण, जागरूकता और स्वास्थ्य पर फोकस करेंगे. मध्य प्रदेश के धार जिले में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन भी होगा, जो 2,158 एकड़ में फैला होगा और इसे विश्वस्तरीय कपड़ा निर्माण केंद्र बनाया जाएगा.

बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में रक्तदान, स्वच्छता अभियान और ‘नमो युवा रन’ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसके अलावा ‘सुमन सखी’ चैटबॉट और ‘एक बग़ीचा मां के नाम’ पौधारोपण अभियान की शुरुआत भी होगी. इसके साथ ही एक करोड़ सिकल सेल कार्ड वितरित किए जाएंगे और ‘स्वदेशी पखवाड़ा’ में देशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा. राज्य स्तर पर भी खास कार्यक्रम होंगे, जैसे ओडिशा में 75 लाख पौधे लगेंगे और महाराष्ट्र में 75,000 युवाओं को रोबोटिक्स और AI जैसी स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी.

September 17, 2025 05:48 IST

PM Modi 75th Birthday Live Updates: ईश्वर दीर्घायु दें... पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘मैं 140 करोड़ देशवासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु दें, उनका स्वास्थ्य अच्छा रखे ताकि वह दशकों तक भारत और यहां के लोगों की सेवा कर पाएं. आपने 50 वर्षों से देश की सेवा करते हुए जनकल्याण का कार्य किया है. पहले मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के नाते 24 वर्षों से आपने सरकार की कमान संभालकर देश के कोने-कोने तक विकास पहुंचाया है.’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘एक साधारण कार्यकर्ता से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री तक आपका सम्पूर्ण जीवन ग़रीब, युवा, अन्नदाता और मातृशक्ति की सेवा में समर्पित रहा है. हर घर अन्न, स्वच्छ जल, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और आवास योजनाओं जैसे अनेकों कल्याणकारी कार्यों द्वारा आपने जनसेवा से प्रभुसेवा के मूलमंत्र को सदैव चरितार्थ करते हुए, प्रत्येक भारतीय के जीवन को उज्ज्वल बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं.’

पीयूष गोयल ने कहा, ‘अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व उज्जैन महाकाल लोक जैसे हमारे पवित्र स्थलों का पुनर्निर्माण करके आपने भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोकर सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है. एक निर्णायक प्रधानसेवक के रूप में भारत की अस्मिता की रक्षा करते हुए आपने Operation Sindoor, Air Strike और Surgical Strike जैसे मजबूत फैसले लेकर, देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य किया है जिससे भारत को वैश्विक पटल पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान मिली है. आपके दिए Make In India, Startup India और स्वदेशी जैसे मंत्रों से देश की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. गत वर्षों में कई विकसित राष्ट्रों के साथ हुए FTAs ने भारत में व्यापार और उद्योग जगत में नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं जिससे आत्मनिर्भर भारत विजन को बल मिला है.’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मेरा सौभाग्य रहा कि आपके नेतृत्व, मार्गदर्शन और दूरदर्शी सोच से मुझे बहुत कुछ सीखने, काम करने और विकसित भारत बनाने के हमारे लक्ष्य में अपना योगदान देने का अवसर मिला. इसके लिए मैं आपका कृतज्ञ हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि अमृतकाल में यह देश एक विकसित भारत के रूप में उभरेगा.’

September 17, 2025 05:44 IST

PM Modi 75th Birthday Live Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर दी बर्थडे की बधाई, पीएम मोदी बोले- थैंक्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फोन करके बधाई दी. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई इस बातचीत को दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेद दूर करने की पहल के तौर पर भी देखा जा रहा है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया संदेश में कहा, ‘अभी-अभी मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, से शानदार फोन कॉल हुआ. मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वह बेहतरीन काम कर रहे हैं. नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!’

वहीं पीएम मोदी ने भी इस बातचीत की पुष्टि करते हुए एक्स पर लिखा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फ़ोन कॉल और मेरे 75वें जन्मदिन पर गर्मजोशी भरे शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. भारत-अमेरिका के व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 17, 2025, 05:40 IST

homenation

Live: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, देशभर को देंगे ढेरों सौगात

Read Full Article at Source