LIVE: फडणवीस का ऑफर स्‍वीकार करेंगे उद्धव ठाकरे? महाराष्‍ट्र पर टिकीं नजरें

5 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 10:52 IST

Uddhav-Fadnavis News Live: महाराष्‍ट्र विधानसभा का मानसून सत्र अभी तक हंगामेदार रहा है. 17 जुलाई को तो विधानमंडल परिसर में भाजपा और एनसीपी-एसपी गुट के विधायकों के समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई. इन सबके बीच मुख्...और पढ़ें

 फडणवीस का ऑफर स्‍वीकार करेंगे उद्धव ठाकरे? महाराष्‍ट्र पर टिकीं नजरें

उद्धव ठाकरे की मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बीच कयासबाजियों का दौर तेज हो गया है. (फोटो: पीटीआई)

Uddhav-Fadnavis News Live: भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के कार्यकर्ता और एनसीपी-शरद गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस घटना से हड़कंप मच गया. खुद मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इसपर बयान देना पड़ा. इन सबके बीच महाराष्‍ट्र में फिलहाल एक ही बात की चर्चा हो रही है. भाई राज ठकरे से दो दशक के बाद सुलह करने वाले उद्धव ठाकरे क्‍या फिर से बीजेपी खेमे में शामिल होकर एनडीए का हिस्‍सा बनेंगे? दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. एक दिन पहले ही भाजपा नेता ने ठाकरे को सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. उसके बाद विधानपरिषद के सभापति राम शिंदे के कक्ष में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात ने प्रदेश की राजनीतिक धड़कनों को बढ़ा दिया है. दोनों के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत चली. उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी थे.

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के विभिन्न संपादकों द्वारा लिखे गए लेखों का संग्रह ‘हमें हिंदी की आवश्यकता क्यों है?’ नामक पुस्तक भेंट की. फडणवीस ने पुस्तक स्वीकार करते हुए कथित तौर पर सुझाव दिया कि इसकी एक प्रति नरेंद्र जाधव को भी सौंपी जाए, जो थ्री-लैंग्‍वेज नीति निर्णय की समीक्षा करने वाली समिति के प्रमुख हैं. यह बैठक विधानपरिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के विदाई समारोह में देवेंद्र फडणवीस द्वारा की गई सार्वजनिक टिप्पणी के ठीक एक दिन बाद हुई. अपने भाषण में फडणवीस ने कहा कि भाजपा विपक्ष में शामिल नहीं होगी, लेकिन उद्धव ठाकरे सत्तारूढ़ दल में शामिल होने पर विचार कर सकते हैं.

सीएम फडणवीस का ऑफर, क्‍या है संकेत

मुख्‍यमंत्री फडणवीस ने कहा था, ‘कम से कम 2029 तक हमारे लिए वहां (विपक्ष) जाने की कोई गुंजाइश नहीं है. उद्धव जी इस तरफ (सत्तारूढ़ दल) आने की गुंजाइश के बारे में सोच सकते हैं और इस बारे में अलग तरीके से सोचा जा सकता है, लेकिन हमारे लिए वहां (विपक्ष) जाने की कोई गुंजाइश नहीं बची है.’ यह मुलाकात उद्धव ठाकरे के अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ दो दशक से भी ज़्यादा समय बाद फिर से मिलने के कुछ दिनों बाद हुई है, जो मुंबई में आगामी नगर निगम चुनावों से पहले गठबंधनों के संभावित पुनर्गठन का संकेत है.

उद्धव-फडणवीस LIVE अपडेट

Uddhav-Fadnavis News Live: जिस विधान भवन में कानून बनाए जाते हैं, उसी के दरवाजे पर कानून और व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गईं. हालांकि, इस घटना से कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने विधानसभा अध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी थी. जितेंद्र आव्हाड के कार्यकर्ता और राष्ट्रवादी के पदाधिकारी नितिन देशमुख को पीटा गया. यह मारपीट गोपीचंद पडलकर के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई. इसके बाद पुलिस ने आव्हाड के कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, देर रात मारपीट करने वाले पडलकर के कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस घटना से कुछ घंटे पहले ही विधानमंडल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार पुलिस ने सुरक्षा को लेकर एक रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को दी थी. इसमें विधानमंडल में कार्यकर्ताओं की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई गई थी.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

homemaharashtra

LIVE: फडणवीस का ऑफर स्‍वीकार करेंगे उद्धव ठाकरे? महाराष्‍ट्र पर टिकीं नजरें

Read Full Article at Source