Live: बिहार दिवस पर बोले PM मोदी-बिहार के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे

12 hours ago

Last Updated:March 22, 2025, 12:59 IST

Bihar Top News LIVE: बिहार के सभी जिलों में बिहार दिवस का भव्य आयोजन हो रहा है. पटना के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे.इसके साथ ही विभिन्न जिलों में भी कार्यक्रम होंग...और पढ़ें

 बिहार दिवस पर बोले PM मोदी-बिहार के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस के कार्यक्रम स्थल पटना गांधी मैदान का जायजा लिया.

हाइलाइट्स

पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस का मुख्य आयोजन होगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार दिवस का उद्घाटन करेंगे.राजद के नेतृत्व में सीएम नीतीश का पुतला दहन होगा.

पटना. आज बिहार दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पटना के गांधी मैदान में कई विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं. उन्नत बिहार विकसित बिहार की थीम पर इस बार बिहार दिवस मनाया जा रहा है और प्रदेश के सभी जिलों में इससे संबंधित कार्यक्रम हो रहे हैं, जबकि पटना के गांधी मैदान में मुख्य आयोजन है. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार मंत्रिपरिषद के मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बिहार दिवस का उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि पटना में अलावा बिहार के सभी जिले में रंगारंग कार्यक्रम होगा और धूम धाम से बिहार दिवस मनाया जाएगा.इसी के तहत आज से शिक्षा विभाग की तरफ से बिहार दिवस का आयोजन होगा. गांधी मैदान में मुख्य समारोह के साथ एसकेएम, रविन्द्र भवन, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र समेत कई भवनों में समारोह की अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिलेंगी. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार और स्कूली बच्चों का परफॉर्मेंस भी नजर आएगा. वहीं, अलग-अलग स्टॉल्स पर प्रदर्शनी भी लगेगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई और शुभकामनाएं
बिहार दिवस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। बिहार की धरती प्राचीन काल से ही ज्ञान और विकास का केंद्र रही है। मेरा विश्वास है कि बिहार के निवासी अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प तथा परिश्रम के बल पर विकसित बिहार और विकसित भारत के निर्माण में अपना भरपूर योगदान देते रहेंगे.

बिहार के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे
वहीं, पीएम मोदी ने भी बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है. हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे अपने इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे..

मुख्यभूमि नीतीश कुमार ने दी बिहारवासियों को बधाई
बिहार दिवस के उपलक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर पिखा, बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

गृह मंत्री ने बिहारवासियों की दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दिवस पर बिहार के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, सभी बिहारवासियों को ‘बिहार दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. ज्ञान, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की भूमि बिहार ने हमेशा देश को नेतृत्व और नई ऊर्जा प्रदान की है. इतिहास के गौरवशाली अध्यायों से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक, बिहार ने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में NDA सरकार बिहार को प्रगति, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेशवासियों की सुख, शांति और उन्नति की कामना करता हूं.

पंजाब के अधिकारियों ने ली बिहारी छात्रों की सुध
न्यूज 18 की खबर का बड़ा असर हुआ है. गुरु काशी यूनिवर्सिटी भटिंडा पंजाब में  सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इसके साथ ही बिहारी छात्रों से पुलिस अधिकारी भी मिलने पहुंचे. भटिंडा के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम और डीएसपी छात्रों से मिलने पहुंचे थे. इन्होंने बिहारी छात्रों से पक्ष जाना. बता दें कि बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने पंजाब के डीजीपी से संपर्क किया था. वहीं, सभी छात्रों ने सीएम नीतीश कुमार और न्यूज 18 को धन्यवाद दिया.

सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन होगा
राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर राजद के नेतृत्व में महागठबंधन दलों के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करेंगे. पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों पर पुतला दहन किया जाएगा. इसके लिए राजद, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर जुटेंगे और सीएम नीतीश का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग करेंगे.

First Published :

March 22, 2025, 07:54 IST

homebihar

Live: बिहार दिवस पर बोले PM मोदी-बिहार के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे

Read Full Article at Source