Last Updated:April 26, 2025, 12:06 IST
Bihar Top News Live बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय में अधिवक्ता समागम मेंशामिल हुए. इस दौरान उनके साथ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधर और मंत्री विजेंद...और पढ़ें

बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़िये.
पटना. EOU ने संजीव मुखिया को पांच दिनों की रिमांड पर लेने को लेकर कोर्ट में अर्जी मंजूर कर ली गई है. दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद 36 घंटों के लिए रिमांड दिया गया. बता दें कि शुक्रवार को कोर्ट ने EOU की अर्जी को खारिज कर दिया था. आज दोबारा से EOU ने संजीव मुखिया को रिमांड पर लेने को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया गया था जिसे मंजूर कर लिया गया. रिमांड के दौरान EOU संजीव मुखिया से करना पूछताछ करेगी.
युवक की पीट-पीटकर हत्या
पटना. खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में फसल की कटाई को लेकर हुए विवाद में सगे चाचा, चचेरे भाइयों और उनके समर्थको द्वारा एक युवक की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. वहीं, मारपीट की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच मैं भर्ती कराया गया है, जहां दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जाती है. मृतक की पहचान मालपुर गांव निवासी स्वर्गीय अमरेंद्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश सिंह के रूप में की गई है, वहीं घायलों की पहचान मुकेश सिंह के छोटे भाई पुतुल सिंह और उनके चाचा संजय सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि चार कट्ठे की जमीन को लेकर मुकेश सिंह का अपने चाचा विमल सिंह के साथ पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था. उस विवादित जमीन पर मुकेश सिंह द्वारा गेहूं की फसल उगाई गई थी, जिसकी कटाई को लेकर वे अपने छोटे भाई पुतुल सिंह, चाचा संजय सिंह और अन्य परिजनों के साथ खेत पर गए थे, इसी दौरान विमल सिंह, उनके बेटों और उनके समर्थनों द्वारा उस जमीन को अपनी जमीन बता कर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान विमल सिंह और उनके समर्थको ने मुकेश सिंह, पुतुल सिंह और संजय सिंह की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे मुकेश सिंह की मौत हो गई, वही उनके भाई और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने विमल सिंह और उनके समर्थकों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. ग्रामीण एसपी ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भी भरोसा दिलाया है.
First Published :
April 26, 2025, 10:06 IST