Last Updated:July 28, 2025, 12:59 IST
Supreme Court News LIVE: देश की सबसे बड़ी अदालत में आज यानी 28 जुलाई 2025 को कई अहम मामलों पर सुनवाई होनी है. बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन के लिए जारी SIR के साथ ही जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर भी सुनवाई होग...और पढ़ें

हाइलाइट्स
सुप्रीम कोर्ट में बिहार में वोटर लिस्ट के लिए जारी SIR पर आज सुनवाईकैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर भी कोर्ट में होगी जिरहदिल्ली में पुराने वाहनों से जुड़े मामले की सीजेआई की पीठ में होगी सुनवाईSupreme Court News LIVE: देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में हर दिन संविधान और कानून से जुड़े मामलों की सुनवाई होती है. देशभर के लोग आखिरी उम्मीद के साथ शीर्ष अदालत की ओर रुख करते हैं. सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 28 जुलाई 2025 को कई बड़े मामलों पर सुनवाई होनी है. बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इलेक्शन कमीशन की ओर से वोटर लिस्ट में संशोधन को लेकर चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) चलाया जा रहा है. विपक्षी दल लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इस मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कैश कांड को लेकर विववादों में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है, जिसपर दो जजों की पीठ सुनवाई करेगी. इसके अलावा दिल्ली में पुराने वाहनों से जुड़े मामलों पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ बैठेगी.
चुनाव आयोग ने SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की पहली रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है. आयोग ने बताया कि राज्य में 65 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं. लेकिन इसी के साथ आयोग ने साफ कहा है कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में प्रकाशित किसी भी मतदाता का नाम बिना सक्षम प्राधिकारी (ERO) के नोटिस और स्पष्ट आदेश के हटाया नहीं जाएगा. दूसरी तरफ, विपक्षी पार्टियां इसको लेकर लगातार हमलावर हैं. संसद से लेकर सड़क तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है. अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि 1 अगस्त को चुनाव आयोग वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी करेगा.
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले पर सुनवाई
कैश कांड को लेकर विवादों में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग की कार्यवाही चलाने की तैयारी चल रही है. जस्टिस वर्मा ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर उनका पक्ष न सुनने का आरोप लगाया है. उनकी अर्जी पर भी सोमवार को सुनवाई होगी. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच सुनवाई करेगी. बता दें कि जस्टिस वर्मा जब दिल्ली हाईकोर्ट में कार्यरत थे तब उनके सरकारी बंगले में आग लग गई थी. आग बुझाने पहुंची टीम को वहां बड़ी मात्रा में जले हुए कैश मिले थे. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस वर्मा के बचाव में कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी जैसे दिग्गज वकील दलील पेश करेंगे.
छांगुर बाबा और पुराने वाहनों से जुड़े मामलों पर भी सुनवाई
बलरामपुर अवैध धर्मांतरण मामले में ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और आरोपी जमालुद्दीन उर्फ नवीन रोहरा की पुलिस कस्टडी रिमांड अर्जी पर सुनवाई होगी. ईडी ने 7 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी है. दूसरी तरफ, दिल्ली में पुराने वाहनों पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. दिल्ली सरकार के साथ-साथ दो प्राइवेट कार मालिकों ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं. CJI जस्टिस बीआर गवई की बेंच इसपर सुनवाई कर सकती है.इसके अलावा मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट 28 जुलाई को सुनवाई करेगा. उधर, दिल्ली हाईकोर्ट कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले में 28 जुलाई को सुनवाई करेगा.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi