MBA Placement: अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर लोग ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए की पढ़ाई करते हैं. लेकिन MBA कोर्स के लिए बिजनेस स्कूल का चयन करना किसी भी उम्मीदवार के करियर की दिशा को प्रभावित करने वाला महत्वपूर्ण फैसला होता है. इस फैसले को लेते समय संस्थान की प्रतिष्ठा, फैकल्टी, सुविधाएं, पूर्व छात्र नेटवर्क और कैंपस लाइफ जैसे पहलुओं के साथ-साथ प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर भी विचार किया जाता है.
भारत में टॉप बिजनेस स्कूलों में आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कोझीकोड का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. इन संस्थानों ने बीते वर्षों में बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड दर्ज किए हैं, जैसा कि नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के आंकड़ों से स्पष्ट होता है.
आईआईएम अहमदाबाद प्लेसमेंट
आईआईएम अहमदाबाद के दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम से पिछले तीन वर्षों में छात्र बड़ी संख्या में ग्रेजुएट हुए और प्लेसमेंट के शानदार अवसर प्राप्त किए हैं.
वर्ष 2020-21: 429 में से 428 छात्रों को प्लेसमेंट मिला और औसत पैकेज 27.60 लाख रहा है.
वर्ष 2021-22: 432 में से 431 छात्रों को प्लेसमेंट मिला और औसत पैकेज बढ़कर 30 लाख हुआ.
वर्ष 2022-23: 435 छात्रों में से 423 को प्लेसमेंट प्राप्त हुआ जबकि औसत वेतन 31 लाख तक पहुंच गया.
आईआईएम बैंगलोर में लगातार 100% प्लेसमेंट
आईआईएम बैंगलोर ने हाल के वर्षों में 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड बनाए रखा है. नीचे इसके बारे में विस्तार से देख सकते हैं.
वर्ष 2020-21: सभी 436 छात्रों को प्लेसमेंट मिला औसत पैकेज 25 लाख रहा है.
वर्ष 2021-22: 518 छात्रों को प्लेसमेंट मिला औसत वेतन 31.50 लाख तक बढ़ा.
वर्ष 2022-23: 502 छात्रों को प्लेसमेंट मिला और औसत पैकेज 33 लाख तक रहा है.
आईआईएम कोझीकोड के प्लेसमेंट में लगातार बढ़ोतरी
आईआईएम कोझीकोड ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है.
वर्ष 2020-21: 471 में से 459 छात्रों को औसतन 20 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है.
वर्ष 2021-22: 548 में से 546 छात्रों को प्लेसमेंट मिला. इसके साथ ही औसत सैलरी 26.50 लाख था.
वर्ष 2022-23: 559 छात्रों को 100% प्लेसमेंट मिला और औसत वेतन 27 लाख रहा है.
आईआईएम अहमदाबाद, बैंगलोर, और कोझीकोड, तीनों ही संस्थानों ने अपने छात्रों को इंडस्ट्री में प्रभावशाली करियर विकल्प प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई है. इन आंकड़ों के आधार पर उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत करियर लक्ष्यों और प्राथमिकताओं के अनुसार सही संस्थान का चयन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
रोजाना 15 घंटे की पढ़ाई, फिर पहली बार में क्रैक किया JEE, अब इस काम को करने का है सपना
NCERT में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, बिना लिखित परीक्षा होगा सेलेक्शन, 100000 पाएं मंथली सैलरी
Tags: College education, Education news, IIM Ahmedabad
FIRST PUBLISHED :
January 5, 2025, 15:48 IST