January 7, 2025, 09:07 (IST)
Earthquake Today LIVE: डेढ़ घंटे के अंदर आया छठा भूकंप, चीन रहा केंद्र
Earthquake Today LIVE: डेढ़ घंटे के अंदर छठा भूकंप आ गया है। 7.1 की तीव्रता से आए पहले भूकंप के बाद लगातार धरती डोल रही है. पहले एक घंटे में पांच भूकंप के बाद अब छठे भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। इस बार भी भूकंप का केंद्र चीन का ज़िज़ांग प्रांत ही रहा. चीन के तिब्बत के इस क्षेत्र में भूकंप का केंद्र रहा. 4.8 की तीव्रता से इस भूकंप के झटके महसूस किए गए.
January 7, 2025, 08:36 (IST)
Earthquake Today LIVE: थम नहीं रहे भूकंप के झटके, एक घंटे में 5 बार डोली धरती
मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके एक के बाद एक लगातार महसूस किए जा रहे हैं. एक घंटे में कुल पांच बार धरती अबतक डोल चुकी है. इन सभी भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा के करीब चीन का ज़िज़ांग प्रांत ही है. चौथा भूकंप पांच की तीव्रता से 7:13 और पांचवां भूकंप 4.9 की तीव्रता से 7:29 पर आया. यानी कुल 55 मिनट के अंदर पांच भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए.
January 7, 2025, 08:31 (IST)
Earthquake Today LIVE: थम नहीं रहे भूकंप, बार-बार महसूस किए जा रहे झटके
Earthquake Today LIVE: सुबह 6:35 बजे आए 7.1 की तीव्रता से भूकंप के बाद भी झटके थम नहीं रहे हैं. एक के बाद भूकंप आने से लोग सहमे हुए हैं. चीन के ज़िज़ांग में दूसरा झटका 7:02 बजे महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 4.7 रही. फिर 07:07 बजे तीसरा भूकंप आया। यह भूकंप भी चीन के ज़िज़ांग से ही उपजा, जिसकी तीव्रता 4.9 रही.
January 7, 2025, 07:55 (IST)
Earthquake Today LIVE: भूकंप से क्या हुआ जानमाल का भी नुकसान?
Earthquake Today LIVE: आज नेपाल और चीन के बॉर्डर पर स्थित केंद्र से उपजे भूकंप से पूरे उत्तर भारत के लोग घबरा गए. बांग्लादेश तक इसका असर देखा गया. अब सवाल यह उठता है कि क्या इस भूकंप के चलते जानमाल का भी कोई नुकसान हुआ है या फिर नहीं. अबतक आ रही जानकारी में इस संबंध में कुछ पता नहीं चल सका है. पड़ोसी देशों से भी अभी भूकंप से नुकसान को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
January 7, 2025, 07:49 (IST)
Earthquake Today LIVE: भूकंप से हिल गए घरों के पंखे, कांपने लगी खिड़कियां
Earthquake Today LIVE: भूकंप के चलते उत्तर भारत में लोगों के घरों के पंखे जोर-जोर से हिलते नजर आए. अचानक तेज खिड़की की कड़कड़ाहट की आवाज ने लोगों की नींद तोड़ दी. उठे तो पता चला कि वो इस वक्त बेहद तेज गति से आ रहे भूकंप के बीच घिरे हुए हैं. परिवारों में डर का माहौल रहा.
January 7, 2025, 07:33 (IST)
Earthquake News Live update: कहां पर है भूकंप का केंद्र और कितनी रही इसकी तीव्रता?
भूकंप लेटेस्ट न्यूज: भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि हर कोई इसके चलते हिल गया. इस भूकंप का केंद्र भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल और तिब्बत सीमा के पास बताया जा रहा है. इसका सटीक केंद्र नेपाल बॉर्डर पर तिब्बत के पास है. भूकंप की तीव्रता 7.1 रही. झटके सुबह करीब 6.35 बजे महसूस किए गए.
January 7, 2025, 07:29 (IST)
Earthquake News Live update: केवल भारत ही नहीं, नेपाल-चीन और बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
भूकंप लेटेस्ट न्यूज: भारत में तो लोगों ने तेज भूकंप के झटके महसूस किए ही हैं. पड़ोसी देश चीन, नेपाल और बांग्लादेश भी इस भूकंप से अछूते नहीं रहे हैं. बताया जा रहा है कि नेपाल में तो भूकंप की तीव्रता करीब 7 रही है. हालांकि अभी आधिकारिक जानकारी इस संबंध में सामने नहीं आ सकी है.
January 7, 2025, 07:26 (IST)
Earthquake News Live update: सुबह-सुबह तेज भुकंप से सहमे लोग, हिल गई इमरातें
भूकंप लेटेस्ट न्यूज: मंगलवार सुबह पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि ऊंची-ऊंची इमारतें हिलती हुई नजर आई. ठिठुरन भरी सर्दी के बीच लोग भूकंप के चलते उठ गए. वो अपने घरों से बाहर की ओर भागे.