Live now
Last Updated:April 16, 2025, 11:24 IST
Murshidabad Violence Update: मुर्शिदाबाद में हिंसा को फिलहाल रोक लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में, मगर चिंताजनक बनी हुई है. लेकिन लोकल ने मीडिया को जो बताया किसी को भी भरोसा नहीं होगा.

मुर्शिदाबाद में ताजा हालात क्या हैं?
Murshidabad Violence Update: मुर्शिदाबाद हिंसा पर स्थानीय लोगों ने खुलकर बात की. उन्होंने यहां पर हिंदू-मुस्लिम रिश्तों को लेकर बात कही. उनका मानना है कि बाहरी लोगों ने यहां पर हिंसा भड़काया है. वहीं के रहने वाले उज्ज्वल गुप्ता कहते हैं, ‘यहां जो कुछ भी हुआ वह गलत है. वक्फ अधिनियम के विरोध के नाम पर हिंदुओं के घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. स्थिति अब नियंत्रण में है. यहां सभी हिंदू और मुसलमान एक साथ रहते हैं, लेकिन अगर कोई बाहर से आकर दंगा भड़काता है, तो यह गलत है. हम चाहते हैं कि सभी लोग शांति से रहें और सामान्य स्थिति में लौट आएं.’
बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्य की खराब कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री की टीम की मांग की है. अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी पर लिख बाय इलेक्शन टालने की बात कही. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पुलिस पूरी तरीके से नाकाम है. हिंदुओं को पलायन होना पड़ रहा है. राज्य सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में पुलिस और केंद्रीय बलों का एक्शन शुरू हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में तो है, लेकिन अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस ने अब तक 251 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पिता-पुत्र घर से निकाल कर हत्या करने वाले आरोपी दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनको 10 दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है. वहीं, हिंसा वाले इलाके में केंद्रीय बल गश्त कर रहे हैं.
हिंसा पर एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने कहा, ‘हमें मुर्शिदाबाद से 3 अलग-अलग शिकायतें मिलीं. वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर नफरत और हिंसा फैलाने वाली भीड़ ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी. हमें यह भी खबर मिली है कि वहां से कई लोग पड़ोसी राज्यों के दूसरे जिलों में भाग रहे हैं. नागरिकों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि मानवाधिकार आयोग तत्काल संज्ञान ले. हमने शिकायत के आधार पर संज्ञान लिया है.’
Murshidabad Hinsa LIVE: मुस्लिम शख्स बोला- लूट और गुंडागर्दी ठीक...
मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: स्थानीय निवासी जुल्फिकार अहमद कहते हैं, ‘हम उस दिन आयोजित विरोध प्रदर्शन का समर्थन नहीं करते हैं. वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए था. जो कुछ भी हुआ वह गलत है. वक्फ विरोध के नाम पर लूट और गुंडागर्दी ठीक नहीं है. हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल हो…’
मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: बाहरी लोगों नें हिंसा भड़काया- स्थानीय निवासी
Murshidabad Hinsa LIVE: उज्ज्वल गुप्ता कहते हैं, ‘यहां जो कुछ भी हुआ वह गलत है. वक्फ अधिनियम के विरोध के नाम पर हिंदुओं के घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. स्थिति अब नियंत्रण में है. यहां सभी हिंदू और मुसलमान एक साथ रहते हैं, लेकिन अगर कोई बाहर से आकर दंगा भड़काता है, तो यह गलत है. हम चाहते हैं कि सभी लोग शांति से रहें और सामान्य स्थिति में लौट आएं.’
Murshidabad Hinsa LIVE: ममता पर भाजपा का हमला, मां, माटी और मानुष... नारे का क्या हुआ?
मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में भाजपा ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. भाजपा के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद पश्चिम बंगाल हिंसा पर बोलते हुए कहा, ‘ममता जी आप क्या कर रही हैं. आप राजनीति के लिए ऐसा क्यों कर रही हैं? आपकी पार्टी पूरी तरह से अमानवीय हो गई है..हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, दलितों को निशाना बनाया जा रहा है और आप कुछ नहीं कर रही हैं. मां, माटी और मानुष की बात करती हैं, लेकिन उन्हें इसकी चिंता नहीं है.
मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: हिंदू पलायन को मजबूर
Murshidabad Hinsa LIVE: बीजेपी नेता का आरोप है कि ममता बनर्जी की पुलिस पूरी तरीके से नाकाम है. हिंदुओं को पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है. राज्य सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.पश्चिम बंगाल में और स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं. वक्फ पर गलत माहौल बनाकर हिंसा फैलाई जा रही है.
Murshidabad Violence Update: बीजेपी नेता ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: भारतीय जनता पार्टी जगन्नाथ सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्य की खराब कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री की टीम की मांग की है. अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी पर लिख बाय इलेक्शन टालने की बात कही.
मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: पिता-पुत्र की हत्या करने वाले 2 भाई गिरफ्तार
Murshidabad Violence Update: मुर्शिदाबाद 11 अप्रैल की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान एक हिंदू परिवार के पिता-पुत्र को भीड़ ने घर से खिंच का मार डाला था. पुलिस ने आरोपियों को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर रही है. बता दें कि पुलिस ने अब तक 251 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पिता-पुत्र की हत्या करने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनको 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Murshidabad Violence Update: एनएचआरसी ने कहा संज्ञान लेना जरूरी
मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: हिंसा पर एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने कहा, ‘हमें मुर्शिदाबाद से 3 अलग-अलग शिकायतें मिलीं. वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर नफरत और हिंसा फैलाने वाली भीड़ ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी. हमें यह भी खबर मिली है कि वहां से कई लोग पड़ोसी राज्यों के दूसरे जिलों में भाग रहे हैं. नागरिकों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि मानवाधिकार आयोग तत्काल संज्ञान ले. हमने शिकायत के आधार पर संज्ञान लिया है.’
Location :
Murshidabad,West Bengal
First Published :
April 16, 2025, 10:12 IST
Murshidabad Violence:'यहां हिंदू-मुसलमान एक साथ... बाहर वालों ने दंगा भड़काया'