Last Updated:July 21, 2025, 09:05 IST
NEET 2025 : नीट यूजी और पीजी अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन काफी अहम है. जहां नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है, वहीं नीट पीजी की सिटी इंटिमेशन स्लिप भी आज ही आएगी.

NEET 2025 : नीट यूजी और पीजी अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन खास है
हाइलाइट्स
नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है.नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप आज से डाउनलोड कर सकते हैं.नीट पीजी परीक्षा 03 अगस्त 2025 को होगी.नई दिल्ली (NEET 2025 ). एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग जैसे मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है. यह न केवल सरकारी और निजी कॉलेजों में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए, बल्कि AIIMS, JIPMER, BHU और AMU जैसे टॉप संस्थानों में भी एडमिशन का रास्ता खोलती है. नीट यूजी और पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया में उम्मीदवारों को उनकी रैंक और प्राथमिकताओं के आधार पर सीट आवंटित की जाती है.
आज, 21 जुलाई 2025 नीट यूजी और पीजी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी तारीख है. आज नीट यूजी की राउंड 1 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, दूसरी तरफ आज ही नीट पीजी 2025 की सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी की जाएगी. नीट पीजी एडमिट कार्ड 31 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे. नीट यूजी काउंसलिंग 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर और नीट पीजी से जुड़ी खबरें nbe.edu.in और natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आज से नीट यूजी 2025 की राउंड 1 काउंसलिंग शुरू कर दी है. यह काउंसलिंग 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों, डीम्ड यूनिवर्सिटीज़, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ (AMU, बीएचयू, डीयू), एम्स, JIPMER और ESIC कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और AYUSH कोर्सेज के लिए आयोजित की जा रही है. रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग 21 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगी, सीट आवंटन परिणाम 31 जुलाई को घोषित होगा और उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त तक मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान डिजिटल कॉपी और संस्थान में रिपोर्टिंग के समय मूल दस्तावेज़ और उनकी सत्यापित फोटोकॉपी जमा करनी होंगी.
नीट पीजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स (NBEMS) आज नीट पीजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा. यह स्लिप उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी गई है. इसमें परीक्षा केंद्र का शहर बताया गया है. स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को natboard.edu.in या nbe.edu.in पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा. नीट पीजी 2025 एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी होगा. उसमें परीक्षा केंद्र का पता और अन्य डिटेल्स होंगी.
नीट पीजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
नीट पीजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यह स्लिप 21 जुलाई 2025 को रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी गई है और ऑनलाइन डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें