NRC के डर में गई बंगाल के शख्स की जान? पुलिस ने दर्ज किया उकसाने का केस

4 hours ago

Live now

Last Updated:October 30, 2025, 17:38 IST

Today LIVE: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर बिजनेस, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से हर अपडेट के लिए बने रहें News18हिंदी के साथ.

NRC के डर में गई बंगाल के शख्स की जान? पुलिस ने दर्ज किया उकसाने का केस

in Hindi: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक 57 वर्षीय व्यक्ति की आत्महत्या ने पूरे राज्य की राजनीति को हिला दिया है. मृतक का नाम प्रदीप कर है, जिसका शव मंगलवार सुबह खारदाह स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. परिवार ने जब कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को बुलाया गया. दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची, तो प्रदीप का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने गए थे. सुबह तक जवाब न मिलने पर परिवार ने शक जताया. मौके से एक डायरी और कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें ‘NRC’ और ‘SIR’ का जिक्र बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने नोट की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की है. हैंडराइटिंग की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है.

परिवार का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में Special Intensive Revision (SIR) की घोषणा के बाद प्रदीप गहरे तनाव में थे. उन्हें डर था कि यह प्रक्रिया एनआरसी की शुरुआत जैसी है. परिवार ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है.

मामले ने तुरंत राजनीतिक रंग ले लिया. तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ‘डर की राजनीति’ का आरोप लगाया. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘असम में एनआरसी के नाम पर जानें गईं, अब इसका साया बंगाल पर है. बीजेपी का डर फैलाने का खेल अब जानलेवा हो गया है.’ वहीं, बीजेपी ने सुसाइड नोट पर सवाल उठाया. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘यह सुसाइड नोट संदिग्ध है. कहा जा रहा है कि मृतक तीसरी कक्षा तक पढ़े थे और उनके दाहिने हाथ की चार उंगलियां नहीं थीं. जांच होनी चाहिए कि वह लिख भी सकते थे या नहीं.’ उन्होंने मामले की फॉरेंसिक जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की.

October 30, 2025 17:36 IST

पवई में बच्चों को बंधक बनाने वाला अरेस्ट

महाराष्ट्र: मुंबई के पवई इलाके में रोहित आर्य नाम के एक व्यक्ति ने कुछ बच्चों को बंधक बनाकर कुछ लोगों से बात करने की मांग की. पुलिस ने बच्चों को तुरंत रेस्क्यू कर लिया और उनके अभिभावकों को सौंप दिया. पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और उसकी हरकत के पीछे की वजह और उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

#WATCH | Maharashtra: Visuals from the spot in Powai area of Mumbai where a man, identified as Rohit Arya, held a few children hostage demanding that he be allowed to speak to a few people.

The children were soon rescued by the Police and handed over to their guardians. The man… pic.twitter.com/6BHFR1PygP

— ANI (@ANI) October 30, 2025

October 30, 2025 13:39 IST

Today: कथित वोट चोरी को लेकर सड़क पर उतरेगा महाविकास अघाड़ी

Today:  कथित वोट चोरी को लेकर महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बड़ी मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे समेत शरद पावर गुट के नेता और कांग्रेस के नेता शामिल हुए. महाविकास अघाड़ी का मुंबई में वोट चोरी के मुद्दे पर एक नवंबर को बड़ा आंदोलन है.

October 30, 2025 12:13 IST

Today: चाबहार बंदरगाह पर भारत को अमेरिकी छूट अगले साल की शुरुआत तक बढ़ी

Today: सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत को ईरान के अहम रणनीतिक चाबहार बंदरगाह पर काम जारी रखने के लिए अमेरिका से मिली पाबंदियों में छूट (sanctions waiver) की अवधि अगले साल की शुरुआत तक बढ़ा दी गई है. इससे भारत की इस महत्वपूर्ण क्षेत्रीय कनेक्टिविटी परियोजना को जारी रखने में मदद मिलेगी.

October 30, 2025 12:02 IST

Today: आतंकी संबंधों के आरोप में दो सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

Today: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में दो सरकारी कर्मचारियों को संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त कर दिया है.

1. गुलाम हुसैन — शिक्षक, शिक्षा विभाग
इन पर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में काम करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि उन्होंने आतंकियों से संपर्क बनाए रखा और रेसी जिले में भर्ती एवं फंडिंग गतिविधियों में मदद की.

2. माजिद इकबाल डार — शिक्षक एवं पूर्व लैब असिस्टेंट
इन पर नार्को-टेररिज़्म, युवाओं को रैडिकलाइज़ करने और नशीली दवाओं से प्राप्त धन के ज़रिए टेरर फाइनेंसिंग में शामिल होने का आरोप है. इसके अलावा, इनका राजौरी में हुए IED साजिश मामलों से भी संबंध बताया जा रहा है.

October 30, 2025 11:06 IST

Today: राष्ट्रीय एकता परेड में शामिल होंगे ऑपरेशन सिंदूर के जवान

Today: राष्ट्रीय एकता परेड में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी वीरता का परिचय देने वाले अर्ध सैन्य बलों के जवान भी दिखेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी वीरता और शौर्य के लिए जिन अर्ध सैन्य बलों के जवानों को सम्मानित किया गया है, उनकी टीम को भी इस राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के दौरान 31 अक्टूबर को परेड में देखा जा सकता है. सलामी मंच से गुजरने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वो वीर जवान एक दूसरे को सलामी देंगे.उन जवानों को देखने के लिए भी काफी स्थानीय लोगों की भीड़ पहुंचने वाली है.

October 30, 2025 11:02 IST

Today: महाराष्ट्र में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' का सामूहिक गान

Today: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच ‘वंदे मातरम’ गीत के सभी पदों का सामूहिक गायन और गीत के इतिहास को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्देश दिया है. स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव एआर कुलकर्णी ने इस संबंध में एक परिपत्र के माध्यम से शिक्षा आयुक्तों को निर्देश जारी किए हैं. ठाणे स्थित राजमाता जीजाबाई ट्रस्ट द्वारा वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग को एक पत्र भेजा गया था. इसी के मद्देनजर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

First Published :

October 30, 2025, 10:55 IST

homenation

NRC के डर में गई बंगाल के शख्स की जान? पुलिस ने दर्ज किया उकसाने का केस

Read Full Article at Source