NRI Quota क्या है, मेडिकल कॉलेज के MBBS कोर्स में इससे कैसे एडमिशन मिलेगा?

7 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 18:14 IST

NRI Quota: मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए लोग कई तरह की तिकड़म लगाते हैं. इसके लिए रिजर्वेशन के साथ ही मैनेजमेंट कोटा, एनआरआई कोटा जैसे विकल्पों का सहारा भी लिया जाता है. जानिए एनआरआई कोटा...और पढ़ें

NRI Quota क्या है, मेडिकल कॉलेज के MBBS कोर्स में इससे कैसे एडमिशन मिलेगा?NRI Quota MBBS: मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटा से एडमिशन ले सकते हैं

नई दिल्ली (NRI Quota MBBS Admission). विदेश में एनआरआई के तौर पर रहने वाले कई स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए भारत लौट आते हैं. अगर आप भी एनआरआई हैं या आपके परिजन विदेश में रहते हैं तो एनआरआई कोटा लगाकर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. लोगों के मन में एनआरआई कोटा को लेकर कई सवाल हैं: क्या नीट पास करना जरूरी है? क्या सरकारी मेडिकल कॉलेजों में NRI कोटा का फायदा मिलता है या यह केवल प्राइवेट कालेजों तक सीमित है?

अगर आप NRI हैं- चाहे OCI, PIO या किसी विदेशी देश में स्थायी निवासी.. तो यह समझना जरूरी है कि भारत के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए NRI कोटा कैसे काम करता है. एक्सपर्ट्स और एडमिशन गाइड की मानें तो भारत में ज्यादातर मेडिकल कॉलेज (सरकारी और निजी) नीट के जरिए ही एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन देते हैं. इन मेडिकल कॉलेजों की लगभग 15% सीटें एनआरआई कोटा वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की जाती हैं.

NRI कोटा क्या होता है?

एनआरआई कोटा एक खास तरह का रिजर्वेशन है. इसके जरिए एनआरआई/OCI/PIO स्टूडेंट्स के लिए MBBS सीटें रिजर्व की जाती हैं. यह कोटा आमतौर पर कुल सीटों का लगभग 15% होता है और यह सरकारी और निजी, दोनों तरह के मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध होता है.

क्या एनआरआई कोटा वालों के लिए नीट पास करना जरूरी है?

हां, सामान्य भारतीय स्टूडेंट्स की तरह NRI स्टूडेंट्स को भी नीट यूजी परीक्षा पास करनी होती है. केवल नीट क्वॉलिफिकेशन ही सक्षम उम्मीदवारों को काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के लिए पात्र बनाती है.

एनआरआई कोटा की पात्रता और जरूरी दस्तावेज

एनआरआई कोटा के लिए उम्मीदवार को नीचे लिखी शर्तें पूरी करनी होती हैं:

नीट पास होना चाहिए NRI/OCI/PIO स्टेटस का सर्टिफिकेट (पासपोर्ट, वीजा, NOC आदि) क्लास 12 में PCM विषयों में कम से कम 50-60% मार्क्स NRI स्पॉन्सर के साथ ब्लड रिलेशन साबित करने वाले डॉक्यूमेंट

एनआरआई कोटा की फीस कितनी होती है?

एनआरआई कोटा की फीस आमतौर पर सामान्य आरक्षण से काफी ज्यादा होती है. दरअसल, इन पर सरकारी सब्सिडी लागू नहीं होती है. आम तौर पर यह फीस राशि 40,000 से लेकर लाखों में होती है. एनआरआई कोटा की फीस कॉलेज और राज्य के अनुसार बदलती रहती है.

क्या एनआरआई कोटा से सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट मिलती है?

कुछ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी NRI कोटा की सीटें उपलब्ध हो सकती हैं, लेकिन यह सुविधा सभी राज्यों में नहीं होती है. कुछ खास संस्थानों (जैसे Mizoram मेडिकल कॉलेज, कुछ Deemed विश्वविद्यालय) में NRI कोटा मौजूद है. आप एडमिशन से पहले सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 25, 2025, 18:14 IST

homecareer

NRI Quota क्या है, मेडिकल कॉलेज के MBBS कोर्स में इससे कैसे एडमिशन मिलेगा?

Read Full Article at Source