Last Updated:August 09, 2025, 22:05 IST
Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को पहली बार पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर के असर की सैटेलाइट तस्वीरें सार्वजनिक कीं. ‘बिफोर-आफ्टर’ इमेज में साफ दिख रहा है कि भारतीय हमलों ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और कई अहम एयरबेस को किस तरह तबाह किया. (सभी फोटो IAF)

बेंगलुरु में एयर चीफ़ मार्शल एल.एम. कात्रे लेक्चर के दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई कार्रवाई और वायुसेना की रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय एयर डिफेंस सतह-से-आसमान मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान और एक AEW&C/ELINT एयरक्राफ्ट को मार गिराया. जैकबाबाद में खड़े कई F-16 और भोलेरी में एक AEW&C को भी तबाह किया गया.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के एयरबेस की ‘पहले और बाद’ की तस्वीरें जारी की गईं. इसमें साफ दिखता है कि भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और एयरफील्ड्स को कितना नुकसान पहुंचाया.

अरिफवाला, चूनियां और नूर खान एयरबेस पर वार अरिफ वाला में IAF के लोइटर म्यूनिशन ने एक रडार इंस्टॉलेशन को निशाना बनाया. चूनियां एयरबेस का रडार हेड भी पूरी तरह तबाह कर दिया गया. वहीं, नूर खान एयरबेस (चकलाला) पर कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर को भारी नुकसान पहुंचा, जिसकी पुष्टि सैटेलाइट तस्वीरों से हो चुकी है.

रहीम यार खान और सुक्कुर में रनवे व UAV हब ध्वस्त रहीम यार खान एयरबेस पर रनवे और सिविल टर्मिनल को टारगेट किया गया, जो अब तक चालू नहीं हो पाया है. सुक्कुर में लंबी दूरी का रडार और UAV हैंगर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया.

सुक्कुर में रनवे व UAV हब: सुक्कुर में लंबी दूरी का रडार और UAV हैंगर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. 8 से 10 मई के बीच IAF के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के 11 सैन्य एयरबेस पर समन्वित और सटीक हमले किए. इन ठिकानों में नूर खान, रफीकी, मुरिद, सुक्कुर, सियालकोट, पसूर, चूनियां, सरगोधा, स्कारू, भोलेरी और जैकबाबाद शामिल थे.

भोलेरी में बड़ा धमाका 20% इंफ्रास्ट्रक्चर खत्म: भोलेरी एयरबेस पर IAF ने AEW&C हैंगर को निशाना बनाया. वायुसेना का मानना है कि हमले के समय एक AEW&C एयरक्राफ्ट अभी-अभी हैंगर के अंदर गया था. इस कार्रवाई में पाकिस्तान एयरफोर्स का करीब 20% इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया.

सरगोधा में ‘मैसेज स्ट्राइक’: पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सरगोधा एयरबेस के रनवे को सटीक निशाने से हिट किया गया. IAF का संदेश साफ था पाकिस्तान एयरफोर्स के गर्व माने जाने वाले ठिकानों पर भी हमला करने की क्षमता है.

जैकबाबाद में F-16 को भारी नुकसान: जैकबाबाद के शाहबाज एयरबेस जो F-16 विमानों का मुख्य ठिकाना है, वहां IAF ने मुख्य हैंगर को निशाना बनाया. इसमें कई F-16 को नुकसान पहुंचा. वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को भी निशाना बनाया. ऑपरेशन का मकसद पाकिस्तान एयरफोर्स की ड्रोन और फाइटर जेट हमले की क्षमता को खत्म करना था.