Last Updated:July 28, 2025, 09:36 IST
Chidambaram on Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमला और उसके बाद शुरू किए ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में आज 16 घंटे की चर्चा होने वाली है. हालांकि इससे पहले ही पी. चिदंबरम के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर द...और पढ़ें

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे की चर्चा होने वाली है. हालांकि इससे ठीक पहले पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से आए थे.
उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखा हमला बोला है, और पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को ‘क्लीन चिट’ देने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर ‘इस्लामाबाद के वकील’ बनने का आरोप लगाया है.
चिदंबरम ने क्या कहा?
पी. चिदंबरम पूर्व की यूपीए सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘वे (एनआईए) यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है. क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है? या यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों. आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है.’
P. Chidambaram, former UPA-era Home Minister and the original proponent of the infamous “Saffron Terror” theory, covers himself with glory yet again:
“Have they (NIA) identified the terrorists or where they came from? For all we know, they could be homegrown terrorists. Why do… pic.twitter.com/c32I1KzqOg
क्या है पूरा मामला?
चिदंबरम का यह बयान 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरण घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर, जिसमें आतंकियों ने 26 पर्यटकों का नरसंहार कर दिया था. मृतकों में ज्यादातर हिंदू पर्यटक थे. इस हमले की जिम्मेदारी शुरुआत में द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी, जो पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक मोर्चा माना जाता है. हालांकि बाद में टीआरएफ ने इससे इनकार कर दिया. भारतीय जांच एजेंसियों, विशेष रूप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और लश्कर की भूमिका की पुष्टि की है, जिसमें हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को पाकिस्तानी नागरिक बताया गया है.
बीजेपी ने किया प्रहार
चिदंबरम के बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति कांग्रेस की ‘गैर-जिम्मेदाराना’ रवैये का सबूत बताया. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पी. चिदंबरम, यूपीए-काल के पूर्व गृह मंत्री और कुख्यात ‘भगवा आतंक’ सिद्धांत के प्रणेता, ने एक बार फिर खुद को शर्मसार किया है. वे कहते हैं, ‘क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की या वे कहां से आए? क्या पता वे देश के ही आतंकवादी हों. आप क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए? इसका कोई सबूत नहीं है.’ कांग्रेस एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दबाजी में है. जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं, कांग्रेस नेता भारत के विपक्ष से ज्यादा इस्लामाबाद के बचाव पक्ष के वकील नजर आते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस हमेशा दुश्मन की रक्षा के लिए पीछे की ओर झुकती है.’
उधर बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी एक्स पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है? कांग्रेस कहती है: पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मत ठहराइए! कांग्रेस पाकिस्तानी आतंक का बचाव पाकिस्तान से भी बेहतर करती है!’ हालांकि इस मुद्दे पर चिदंबरम या कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi