PM Modi in Ukraine: ‘आज की तारीख एतिहासिक’ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा पर यूरोपीय यूनियन के राजदूत का बड़ा बयान

3 weeks ago

PM Modi Ukraine Visit News: भारत में यूरोपीय यूनियन के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने शुक्रवार को कहा कि 23 अगस्त एक ऐतिहासिक तारीख है. उन्होंने कहा कि इस दिन यूक्रेन का आधिकारिक राष्ट्रीय ध्वज दिवस होता है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा के साथ मेल खाता है.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की यात्रा पर शुक्रवार को राजधानी कीव पहुंचे. देश के 1991 में स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है.

This #23August is a landmark date as it is  Flag Day & coincides with the historical visit of PM @narendramodi to Kyiv.
will continue to support the country & nation in defending itself against aggression.  will prevail! #StandWithUkraine pic.twitter.com/FhfwNrrFWF

— Hervé Delphin (@EUAmbIndia) August 23, 2024

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का कीव सेंट्रल स्टेशन पर स्वागत किया गया और उसके बाद वे प्रारंभिक कार्यक्रमों के लिए हयात होटल चले गए। होटल में भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

डेलफिन ने क्या कहा?
डेलफिन ने एक्स पर कहा, 'यह 23 अगस्त एक ऐतिहासिक तारीख है, क्योंकि यह यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज दिवस है और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कीव की ऐतिहासिक यात्रा के साथ मेल खाता है.' उन्होंने लिखा, 'यूरोपीय संघ यूक्रेनी देश और राष्ट्र को रूसी आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करने में समर्थन देना जारी रखेगा. यूक्रेन जीतेगा!'

जेलेंस्की ने दिया था पीएम मोदी निमंत्रण
पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन आए हैं. कीव की यात्रा से लगभग छह सप्ताह पहले प्रधानमंत्री ने रूस की यात्रा की थी. उनकी रूस यात्रा की अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने आलोचना की थी.

ट्रेन से की 10 घंटे की यात्रा
प्रधानमंत्री दरअसल अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण में यूक्रेना आए हैं हैं. वह पोलैंड से 'रेल फोर्स वन' ट्रेन से लगभग 10 घंटे की यात्रा करके कीव पहुंचे हैं.

पोलैंड के प्रधानमंत्री से की बातचीत
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ वार्ता के बाद पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष 'गहरी चिंता' का विषय हैं. उन्होंने कहा कि शांति बहाल करने के लिए 'बातचीत और कूटनीति' ही आगे का रास्ता है.

Read Full Article at Source