PM मोदी का पोस्‍ट वायरल, 109 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स, 27 मिलियन इम्प्रेशंस!

3 weeks ago

Last Updated:September 29, 2025, 17:48 IST

एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह चमके. पीएम मोदी का OperationSindoor ट्वीट वायरल, देशभर में जश्न और गर्व.

PM मोदी का पोस्‍ट वायरल, 109 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स,  27 मिलियन इम्प्रेशंस!टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी ने जो पोस्‍ट क‍िया वो वायरल हो गया.

कल रात का मैच तो इतिहास रच गया! एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से पटखनी दे दी. त‍िलक वर्मा की जबरदस्त बैटिंग और जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदबाजी ने हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया. हर ओवर में रोमांच, हर बॉल में उत्साह और हर खिलाड़ी की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झकझोर दिया. जैसे ही मैच खत्म हुआ, देशभर में ढोल-नगाड़ों की गूंज, मिठाइयों का वितरण और जश्न शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर मीम्स, वीडियो और उत्साह का तूफान है. लेकिन असली धमाका तो पीएम मोदी के ट्वीट ने किया, जो आधी रात को आया. उन्‍होंने लिखा, OperationSindoor खेल के मैदान पर. नतीजा वही – भारत जीता! हमारे क्रिकेटरों को बधाई. भाई, वही ऑपरेशन सिंदूर, जिसने बॉर्डर पर दुश्मनों को धूल चटा दी थी, अब क्रिकेट में भी कामयाब साबित हुआ.

यह ट्वीट वायरल हो गया. अब तक इसे 109 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स और 27 मिलियन इम्प्रेशंस मिल चुके हैं. तकरीबन 25 लोगों ने इसे रीट्वीट क‍िया है. साढ़े चार लाख लोगों ने इसे लाइक क‍िया है. देशभर के लोग इसे नेशनल प्राइड का प्रतीक बता रहे हैं. ट्विटर पर कमेंट्स, लाइक्स और शेयर की बाढ़ है.

Outcome is the same – India wins!

Congrats to our cricketers.

पीएम का मैसेज साफ है – चाहे जंग का मैदान हो या क्रिकेट का, भारत हमेशा अजेय है. मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पूरे 8 विकेट से पाकिस्तान को मात दी. त‍िलक वर्मा की बैटिंग ने विपक्षी गेंदबाजों की धुलाई कर दी. बुमराह के शानदार स्पैल ने विपक्ष के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. कप्तान का शानदार नेतृत्व, फील्डिंग का दम, और हर खिलाड़ी की शानदार टीम भावना ने इस जीत को यादगार बना दिया.

पीएम के ट्वीट पर आए जबरदस्‍त कमेंट
पूरा देश एक ही सुर में है. सोशल मीडिया में हर कोई कह रहा नया भारत ताकतवर, कोई भारत माता की जय के नारे लगा रहा है तो कोई खुशी के इमोजी और GIF शेयर कर रहा है. @thakkar_sameet नाम के यूजर ने लिखा, पीएम ने हर मौके का फायदा उठाया. ये सिर्फ बधाई नहीं, दुनिया को हमारी ताकत का एहसास! @nikkhilbk ने लिखा- वाह मोदीजी… शानदार! #OperationSindoor फिर कामयाब, इस बार क्रिकेट में। भारत जीता! क‍िसी ने लिखा, पीएम मोदी का ट्वीट यह साफ करता है कि भारत हर मोर्चे पर आगे है – चाहे खेल का मैदान हो या जंग का. टीम इंडिया की जीत सिर्फ खेल की नहीं, बल्कि देश की ताकत, हौसला और एकता का प्रतीक है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

September 29, 2025, 17:40 IST

homenation

PM मोदी का पोस्‍ट वायरल, 109 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स, 27 मिलियन इम्प्रेशंस!

Read Full Article at Source